‘गरीबी की वजह से बेटे का दबा दिया गला’, पिता ने पुलिस को बताई मासूम के कत्ल की वजह?

National

(www.arya-tv.com) पंजाब के तरन तारन में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने अपने ही तीन साल के बेटे की गला घोंट कर हत्या कर दी। हालांकि, पुलिस ने बच्चे की लाश को बरामद कर लिया गया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि उसने अपने बच्चे की क्यों हत्या की? आरोपी का नाम अंग्रेज सिंह है।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी अंग्रेज सिंह ने बताया कि उसकी आर्थिक हालत ठीक नहीं है। घर चलाना भी मुश्किल हो रहा है। इस वजह से वह काफी परेशान चल रहा है। परिवार और बच्चे के लिए जरूरत की चीजें उपलब्ध करा पाना मुश्किल हो रहा था। वहीं, गरीबी को लेकर बहुत टैंशन में था। यहीं वजह रही कि उसने अपने बेटे को मार डाला। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह खुद भी सुसाइड करना चाहता था।

बेटे का गला दबाया

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने अपने बेटे का गला दबा दिया था, जिसकी वजह से दम घुटने से उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद बेटे की लाश को ठिकाने लगाने के लिए नहर में फेंक दिया। हालांकि, आरोपी अंग्रेज ने पुलिस को खूब गुमराह करने की कोशिश की। लेकिन, बार-बार उसके बदलते बयानों की वजह से पुलिस का शक और गहरा गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने पहले बताया था कि उसके बेटे का किसी ने अपहरण कर लिया है।

बच्चे के शव को किया बरामद

पुलिस ने जब सख्ती से आरोपी अंग्रेज से पूछताछ की तो उसने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर नहर के पास गई और बच्चे के शव को बरामद कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बच्चे के घरवालों से भी बात की गई है। वहीं, आरोपी के इस कदम से परिजन बेहद सदमे में हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है।