सरकार के कुप्रबंधन के कारण बढ़े कोरोना वायरस के मामले : राहुल गांधी

National

(www.aryatv.com)कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सरकार के ‘घोर कुप्रबंधन के कारण देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘कोविड-19 को लेकर मोदी सरकार के घोर कुप्रबंधन के कारण, भारत कोरोना वायरस के मामलों की संख्या के संदर्भ में दुनिया में दूसरे स्थान पर है।’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘गत सप्ताहांत अमेरिका एवं ब्राजील के कुल मामलों को एक साथ कर दें तो भी भारत में मामले ज्यादा मामले आए। रविवार को दुनिया के कुल मामलों से 40 फीसदी मामले भारत में आए और कोविड-19 के बढ़ते ग्राफ में कोई कमी नहीं आई।’स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में एक दिन में कोविड-19 के 75,809 नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 42,80,422 हो गए। वहीं 1,133 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 72,775 हो गई।