मैं हनुमान भक्त हूं, माता सीता को नहीं ले जाने दूंगा लंका, नशे में टल्ली सिपाही का रामलीला में उत्पात

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com)  आगरा. सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस (UP Police) के एक नशेबाज सिपाही का वीडियो (Drunken Constable Video) तेजी से वायरल हो रहा है. इस सिपाही ने रामलीला मंच पर हजारों रामप्रेमी के सामने जमकर उत्पात मचाया. यह घटना आगरा में रामायण प्रसंग में सीताहरण के मंचन के दौरान घटित हुआ. जब माता सीता का रावण हर रहा था तो यह मंच पर चढ़ कर हंगामा करने लगा. नशेबाज सिपाही कहने लगा कि मैं हनुमान भक्त हूं और माता सीता को नहीं ले जाने दूंगा. नशेबाज सिपाही ने जबरदस्ती रोकने का भी प्रयास किया. इतने में रामलीला मंच के पदाधिकारी और वहां मौजूद एक और सिपाही ने नशेबाज सिपाही को मंच से नीचे उतारा. इस घटना का वीडियो आज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

नशेबाज सिपाही को रामलीला के मंच पर जब रोकने का प्रयास किया तो वह और उत्पात मचाने लगा. सिपाही रामलीला के मंच के बीच आकर नशे में धुत होकर नाचने लगा. लोगों के बार-बार आग्रह करने के बाद भी सिपाही मंच से उतर नहीं रहा था. आखिरकार बीजेपी विधायक के आने के बाद सिपाही को मंच से उतारा गया. आगरा पुलिस ने स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है.विधायक ने सिपाही की शिकायत तुरंत ही आगरा के पुलिस कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह से की. पुलिस कमिश्नर ने सिपाही के बारे में पता किया तो सिपाही जीआऱपी तैनात पाया गया. सीपी ने विधायक की शिकायत पर आरोपी सिपाही को निलंबित कर जेल भेज दिया.