(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश पुलिस के एक पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिसकर्मी नशे में धुत नजर आ रहा है। पहले वो अपनी बाइक से टक्कर मारता है और फिर सामने वाले पर रिवॉल्वर तानकर उसे जान से मारने की धमकी देता है। ये पूरा घटनाक्रम वहां मौजूद एक शख्स अपने कैमरे में कैद कर लेता है। इसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर पहुंचता है और वहां से वायरल हो जाता है। वीडियो के वायरल होने के बाद यूपी पुलिस को लेकर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। कुछ लोग सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि ‘उत्तर प्रदेश पुलिस सदा आपकी सेवा में हाजिर लेकिन नशे में।’
ये मामला लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र का है। नशे में धुत्त पुलिसकर्मी ने पहले बाइक से टक्कर मारी, टक्कर लगने के बाद बाइक सवार को पुलिसकर्मी ने गाली देना शुरू किया और जब उस बाइक सवार ने इसका विरोध किया तो पुलिस की वर्दी का रौब दिखाते हुवे साहब ने बीच रास्ते रिवॉल्वर निकाल लीं। गोली मारने की धमकी देने लगे। मामला बढ़ता देख राहगीरों ने किसी तरह मामले को शांत कराया।कुछ दिन पहले ही खाला बाजार थाना क्षेत्र में तैनात एक पुलिसकर्मी शराब पीकर हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छितवापुर चौकी के पास नशे की हालत में सड़क पर पड़ा मिला था। वो राहगीरों के साथ गली-गलौज कर रहा था। उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। ताजा मामले में जितेंद्र प्रताप सिंह नाम के व्यक्ति उन्नाव से लखनऊ अपने किसी निजी काम से आए हुए थे।
वो अपना काम खत्म करके राजाजीपुरम से सूर्य नगर क्रॉसिंग से होते हुए पारा की तरफ जा रहे थे।इसी दौरान पुलिस वाले ने इनके पैर में जोर से टक्कर मार दी। पुलिसकर्मी के नेम प्लेट पर उसका नाम बलवंत सिंह तोमर लिखा हुआ था।टक्कर लगने के बाद बाइक सवार ने जब विरोध किया तो पुलिसकर्मी ने धारापरवाह गाली देना शुरू कर दिया। इसके बाद तो पुलिसकर्मी ने हद ही पार कर दी। उसने अपनी सर्विस रिवॉल्वर निकाली और राहगीर पर तान दी और मारने की धमकी देने लगा। यही नहीं, पुलिसकर्मी उसे मारने के लिए आगे दौड़ा लेकिन राहगीर ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। जितेंद्र ने पुलिसकर्मी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई है।