गर्मी के मौसम में डायरिया से बचने के लिए पिएं उबला पानी

Health /Sanitation Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) गर्मी का मौसम शुरू है, ऐसे में अपने स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है। प्रदूषित पानी आपकी सेहत के लिए बिलकुल भी ठीक नहीं है। गर्मियों में तो इसे लेकर अतिरिक्‍त सावधानी बरतने की जरूरत है। पानी को उबालकर ही इस्तेमाल करें नहीं तो यह बीमारी का कारण बन सकता है। डायरिया, उल्टी-दस्त जैसी बीमारियां दूषित पानी के कारण ही होती हैं। इन दिनों अस्पतालों में ऐसे रोगियों की संख्‍या बढ़ गई है।

सरकारी नलों से सप्लाई होने वाला पानी प्रयागराज शहर की अधिकांश घनी आबादी के बीच इन दिनों प्रदूषित आ रहा है। पानी कहीं पीला, कहीं बदबूदार है। दूसरा कोई साधन न होने के कारण निम्न आय वर्ग के लोग इसी पानी को पीने और खाने में इस्तेमाल करने के लिए विवश हैं।

प्रयागराज शहर की घनी आबादी में जगह जगह सरकारी नलों की पाइप लाइन लीकेज है। इसकी शिकायतें भी लगातार जलकल विभाग के महाप्रबंधक से हो रही हैं। पानी का प्रेशर सुबह-शाम तेज होता है तो आसपास बह रहे नाले के गंदे पानी को भी खींच लेता है। घर में नलों से गन्दा पानी निकल रहा है। अधिकांश मोहल्लों में पानी पीला और बदबूदार है।

यह कोई नई समस्या नहीं बल्कि लंबे समय से कायम है। नगर निगम के पूर्व पार्षद शिवसेवक सिंह आनंद घिल्डियाल और वीरेंद्र सोनकर आदि इसकी शिकायतें भी कर चुके हैं। लेकिन दूषित पानी की सप्लाई पर कोई रोकथाम नहीं हो पा रही है । न ही जलकल विभाग यह चेक कर रहा है कि पानी का लीकेज कहां पर है और उसे कैसे ठीक किया जाए।

गर्मी के दिनों में पानी को लेकर आपको खुद ही सतर्क रहना होगा। अगर सरकारी नलों से आ रहे पानी को ही इस्तेमाल करने की विवशता है तो पानी को उबाल लें।

काल्विन अस्पताल के फिजीशियन डाक्टर संजीव यादव का कहना है कि अब अधिकांश रोगी डायरिया, उल्टी-दस्त के आ रहे हैं। यह सब घनी आबादी के लोग हैं जो बताते हैं कि नालों से गंदा पानी आता है ऐसे में पानी को लेकर सतर्कता की जरूरत है।