- आई एन ओ के प्रदेश प्रभारी डॉ रविन्द्र राणा ने भारतीय नर्सों को किया नमन
(www.arya-tv.com)गुलावठी। इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन के प्रदेश प्रभारी डॉ. रविंद्र राणा ने विश्व की नर्सिंग पेशेवर फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जयंती अवसर पर कोविड-19 संक्रमण से फैली वैश्विक महामारी के विरूद्ध लड़ाई में अनवरत कार्य कर रहीं भारतीय नर्सों को नमन करते हुए कहा आज विश्व नर्स दिवस है। नर्सिंग की प्रथम एवं प्रख्यात पेशेवर फ्लोरेंस नाइटिंगेल जी के जन्म दिवस को नर्सिंग क्षेत्र में उनकी अतुलनीय सेवाओं को याद रखते हुए मनाया जाता है। फ्लोरेंस नाइटिंगेल विश्व की सबसे पहली पेशेवर नर्स थीं। नर्सिंग को विश्व का सबसे बड़ा सेवाभावी एवं स्वास्थ्य पेशे के रूप में जाना जाता है। डॉ. रविन्द्र राणा ने कहा कि नर्सिंग को शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक स्तर जैसे सभी पहलुओं के माध्यम से रोगियों की देखभाल करने के लिए अच्छी तरह से प्रशिक्षित एवं अनुभवी होना चाहिए।
डॉ. रविंद्र राणा ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में नर्सिंग के योगदान को सम्मानित करने के लिए तथा रोगियों के कल्याण के लिए नर्सिंग को शिक्षित और उनकी समर्पित सेवा भाव की सराहना करने तथा उन्हें सम्मानित करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। विश्व नर्स दिवस के अवसर पर डॉ. राणा ने कहा कि भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से आज के दिन प्रतिवर्ष राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार प्रदान किया जाता है। विश्व की पहली नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल जी की जयंती के उपलक्ष में मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर सभी देश की नर्सों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। भारतीय नर्सों की सेवाओं एवं सहानुभूति से परिपूर्ण उनका सेवाभावी दायित्व हम सब देशवासियों के लिए आदर्श है।भारतीय नर्स हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं।भारतीय नर्सों का हमारे देश में रोगियों की सेवा हेतु महत्वपूर्ण योगदान है। हमारी देश की नर्स कोविड-19 महामारी से निपटने में अपने जीवन की तनिक भी परवाह न करते हुए रोगियों की सेवा में निरंतर लगीं हुई हैं। हम भारतीय नर्सों को नमन करते हैं। भारतीय नर्सों की सेवाओं एवं देश भक्ति को प्रणाम एवं साधुवाद करते हैं।