डॉ. राजेश्वर​ सिंह ने किया 6.10 करोड़ की लागत से 17 विकास कार्यों का शिलान्यास

Lucknow
  • डॉ. राजेश्वर​ सिंह ने दी सरोजनीनगर की प्रगति को नई गति, किया 6.10 करोड़ की लागत से 17 विकास कार्यों का शिलान्यास
  • जनता के प्रति जवाबदेही जनप्रतिनिधि का कर्तव्य : डॉ. राजेश्वर​ सिंह
  • आपका एक-एक वोट मेरे ऊपर ऋण, सरोजनीनगर को सर्वश्रेष्ठ बनाना मेरा दायित्व : डॉ. राजेश्वर​ सिंह
  • सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर​ सिंह ने अपने कार्यालय पर सुनीं जनसमस्याएं, निस्तारण के लिए तय किए दिशा-निर्देश

लखनऊ। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह अपनी विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर संकल्पित हैं। उनके प्रयासों से सरोजनीनगर प्रगति के नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। सरोजनीनगर के विकास को नई गति देते हुए मंगलवार को डॉ. राजेश्वर सिंह ने 6.10 की लागत से 17 प्रमुख विकास कार्यों का शिलान्यास किया। ग्राम पंचायत नींवा स्थित सदानंद उच्च शिक्षा संस्थान स्थित सभागार में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में डॉ. राजेश्वर सिंह ने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों से जनता को अवगत कराया तथा सरोजनीनगर को आदर्श विधानसभा बनाने का संकल्प भी लिया।

कार्यक्रम में डॉ. राजेश्वर सिंह ने नीलमथा में 4 सड़क-नालियों, विकास खंड सरोजनीनगर की ग्राम पंचायत नींवा में लगभग 1.2 किमी नवीन सड़क, बदालीखेड़ा के निकट 500 मीटर तथा लखनऊ-रायबरेली मार्ग से चरन भट्ठा रोड लगभग 500 मीटर सड़क-नालियों के निर्माण के साथ-साथ प्राथमिक विद्यालय अलीनगर खुर्द, बिजनौर स्थित सरोजनीनगर तहसील, वृंदावन योजना-02, खरिका प्रथम वार्ड में सड़क एवं सम्बद्ध नालियों के अलावा विकास खंड काकोरी की ग्राम पंचायत तेज किशन खेड़ा में तथा विकास खंड सरोजनीनगर की ग्राम पंचायत लोनह में हॉट पैठ के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

इसके साथ ही सरोजनीनगर विधायक ने लोकबंधु श्री राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में ओपीडी विस्तार भवन का निर्माण, अस्पताल में दिव्यांगजनों के उपयोग के लिए सुविधाजनक दिव्यांग फ्रेंडली शौचालय का निर्माण, विकास खंड सरोजनीनगर के ग्राम पंचायत दादूपुर में बाबा विनायक सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में अवस्थापना सुविधाओं के निर्माण-सुदृढीकरण तथा बंथरा स्थित लाला रामस्वरूप शिक्षा संस्थान इंटर कॉलेज में कक्षों का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

जनता को संबोधित करते हुए डॉ. सिंह ने बताया कि उनका क्षेत्र के धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण के लिए भी ​लगातार प्रयास जारी है। रीतेश्वर मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए 2.74 करोड़, श्री महादेव जलसाईनाथ जी शिवधाम मंदिर सरोजनीनगर के लिए 1 करोड़, संत रविदास मठ बारा बिरवा के लिए 1 करोड़ व झाडेश्वर मंदिर 75 लाख रुपयों की स्वीकृति पर्यटन विभाग द्वारा मिली गई है। सिख गुरुओं की स्मृतियों व शिक्षाओं को संजोने के लिए ग्रामसभा नीवां में 2.4530 हेक्टेयर भूमि चिन्हित कर भव्य विरासत-ए-खालसा तीर्थस्थल के निर्माण के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि महाराजा बिजली पासी किले में सुविधाओं के विस्तार के लिए विधायक निधि से 10 लाख प्रदान किये तथा पर्यटन विभाग से 6 करोड़ स्वीकृत हुए हैं।

कार्यक्रम में पूर्व सांसद रीना चौधरी, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह, नीवा ग्राम प्रधान कुंती चौरसिया, सत्यानंद उच्च शिक्षा संस्थान अध्यक्ष सत्यभामा पांडे, मंडी परिषद उपनिदेशक राजीव शुक्ला, यूपी सिडको अधिशासी अभियंता संजय श्रीवास्तव, मंडी परिषद सहायक अभियंता ललित सिंह, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग सहायक अभियंता सोनल सिंह, राजेश चौहान, शिव शंकर सिंह, शिवेंद्र विक्रम शाही, अनुज कुमार पाल, भुवनेंद्र सिंह मुन्ना, रंजन लाल रावत समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।