मेधावियों बेटियों को डॉ. राजेश्वर सिंह ने किया सम्मानित, शिक्षा-खेल से जुड़े हर सुविधा-संसाधन दिलाने का दिया आश्वासन

Lucknow
  • मेधावियों बेटियों को डॉ. राजेश्वर सिंह ने किया सम्मानित, शिक्षा-खेल से जुड़े हर सुविधा-संसाधन दिलाने का दिया आश्वासन

सरोजनीनगर के विद्यावती वार्ड 2 की चैतन्य महिला सेवा समिति द्वारा आयोजित ‘मेधावी कन्याओं का सम्मान’ कार्यक्रम में डॉ. राजेश्वर सिंह ने क्षेत्र की 9 मेधावी बेटियों को प्रोत्साहन राशि, सर्टिफिकेट एवं उपहार देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही पेंटिंग कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने वाले छोटे बच्चों को भी गिफ्ट देकर उनका मनोबल बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को डिजिटल साक्षरता का महत्व बताया, शिक्षा के साथ साथ खेलकूद में भाग लेने के लिए भी प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही क्षेत्रवासियों के अनुरोध पर चैतन्य पार्क में भी ओपन जिम लगाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष नीता खन्ना, पार्षद कौशलेंद्र द्विवेदी, पार्षद सौरभ सिंह मोनू, शिव शंकर सिंह समेत क्षेत्रवासी मौजूद रहे।