ग्राम बरौना के चार मेधावियों को डॉ. राजेश्वर सिंह ने साइकिल व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित : प्रदीप ​मिश्रा

Lucknow
  • सरोजनीनगर : ग्राम बरौना पहुंचा ‘आपका विधायक आपके द्वार’, सुनी गई जनसमस्याएं, दिया निवारण का सकारात्मक आश्वासन
  • जनसमस्याओं का निस्तारण कर सरोजनीनगर को आदर्श विधानसभा बना रहे हैं डॉ. राजेश्वर सिंह
  • सरोजनीनगर के हर व्यक्ति को विकास की कड़ी से जोड़ना लक्ष्य : डॉ. राजेश्वर सिंह

लखनऊ। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा क्षेत्र में घर-घर तक साफ पानी, 24 घंटे बिजली और पक्की सड़कों के साथ-साथ हर नागरिक तक सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। डॉ. राजेश्वर सिंह ने अपने एक साल के कार्यकाल में सरोजनीनगर में जितने कार्य किए है उतने शायद ही किसी विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र में किए होंगे।

विधायक प्रतिनिधि प्रदीप मिश्रा ने बताया कि इसी क्रम में हर क्षेत्रवासी की समस्याओं का निदान कर सरोजनीनगर को एक खुशहाल विधानसभा क्षेत्र बनाने की दिशा में नियमित तौर पर लगाए जा रहे ‘आपका विधायक आपके द्वार’ सोमवार को ग्राम बरौना में आयोजन ​हुआ। यहां बड़ी संख्या में उपस्थित ग्राम​वासियों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण के लिए आश्वस्त किया गया। ग्रामवासियों की आवास, पेंशन, नाली आदि से संबंधित समस्याएं सामने आईं। इस दौरान कई समस्याओं के लिए प्रभावी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई। समस्याओं के सकारात्मक आश्वासन पाकर क्षेत्रवासियों की आंखों में उम्मीद व खुशी दिखाई दी। ग्रामवासियों को डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों से भी अवगत कराया गया। इस दौरान होली के उपलक्ष्य में बच्चों को रंग और पिचकारी भी बांटी गई। रंग और पिचकारी पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे।

उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के भाजपा के संकल्प को सिद्ध करने की दिशा में डॉ. राजेश्वर सिंह युवाओं को प्रोत्साहित करने, उनका मार्गदर्शन करने तथा उन्हें सम्मानित करने का कार्य कर रहे है। ‘गांव की शान’ कार्यक्रम के अंतर्गत इंटरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2022 में ग्राम बरौना के 2 मेधावी छात्राओं कविता और मौसम तथा 2 मेधावी छात्रों अक्षत यादव और आयुष सिंह चौहान को साइकिल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सभी विद्यार्थियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करना है।

सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि सरोजनीनगर मेरा परिवार है और इसके हर सदस्य की परेशानियों का समाधान करना व उनका स्वास्थ्य का ध्यान रखना मेरा कर्तव्य है। मेरा कार्यालय 24 घंटे जनता की सेवा के लिए उपलब्ध है। पार्कों में ओपन एयर जिम की स्थापना की जा रही है। सीएचसी पीएचसी में आधुनिक सुविधाएं व संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे है। लोकबंधु अस्पताल में ब्लड बैंक व सीटी स्कैन सुविधा की वृद्धि कराते हुए लगातार सुविधाओं का प्रसार किया जा रहा है।

युवाओं को डिजिटली साक्षर बनाने के लिए स्कूलों व कॉलेजों में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जा रही है। सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग, जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता व स्पोर्ट्स क्लब के माध्यम से युवाओं को खेल के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। खिलाड़ियों को खेल के मंच, सुविधा-संसाधन व सम्मान दिलाया जा रहा है। सरोजनीनगर के प्रत्येक व्यक्ति को विकास की कड़ी से जोड़ने के लिए डॉ. राजेश्वर सिंह निरंतर अग्रसर है। इस दौरान मंडल अध्यक्ष राजकुमार ‘रोहित’, पूर्व प्रधान हनुमान रावत, जिला पंचायत सदस्य सद्गुरु रावत, अनिल द्विवेदी समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में क्षेत्र के दो बूथ अध्यक्षों बरौना निवासी कन्हैया लाल और बरौना-II निवासी शोभित तिवारी को उनके घर जाकर सम्मानित किया गया।