डॉ.राजेश्वर​ सिंह ने सरोजनीनगर तहसील में अपने वादों को पूरा किया : प्रदीप मिश्रा

Lucknow UP
  • सरोजनी नगर तहसील में समर्सिबल पंप, आरओ वाटर कूलर, सोलर लाइट का हुआ लोकार्पण, विधायक ने प्रदान की सुविधाएं
  • भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने सरोजनीनगर तहसील बार एसोसिएशन से किये अपने वादे को किया पूरा, दिए 11 लाख
  • डॉ. राजेश्वर सिंह के प्रयासों से तहसील सरोजनीनगर के हनुमान मंदिर का हुआ जीर्णोद्धार, सोलर लाइट, वाटर कूलर,समर्सिबल पंप जैसी सुविधाओं का किया गया लोकार्पण

(www.arya-tv.com)लखनऊ सरोजनीनगर के समग्र विकास को संकल्पित डॉ. राजेश्वर सिंह विधानसभा के हर क्षेत्र का निरंतर विकास कर रहे हैं, अपने द्वारा किए गए हर वादे को पूरा करते हुए प्रत्येक नागरिक को विकास की कड़ी से जोड़ रहे हैं। विगत 28 फ़रवरी को सरोजनीनगर तहसील बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्वागत-सम्मान समारोह में पहुचे भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने सरोजनीनगर तहसील में सुविधाओं के प्रसार के लिए 11 लाख रुपये देने तथा अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था।

विधायक प्रतिनिधि प्रदीप मिश्रा ने बताया कि सरोजनीनगर तहसील बार एसोसिएशन से किये अपने वादे को पूरा करते हुए डॉ. राजेश्वर सिंह ने अधिवक्ता परिसर में रोड, एक हाई मास्ट और एक हैंडपंप के लिए विधायक निधि से 10 लाख, हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु 1 लाख रुपये प्रदान किये इसके अतिरिक्त सरोजनीनगर तहसील मे पानी टंकी का निर्माण, पानी टंकी के चबूतरे का निर्माण व तहसील परिसर में स्थित पीपल के पेड़ के पास चबूतरे का निर्माण करवाया तथा समर्सिबल पंप एवं RO वाटर कूलर, 2 सोलर लाइट्स स्थापित करवायी जिनका लोकार्पण मंगलवार को किया गया।

इस दौरान उपजिलाधिकारी सिद्धार्थ एवं सरोजनीनगर तहसील में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह, महामंत्री अमितेश श्रीवास्तव, कनिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद व अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

डॉ. राजेश्वर सिंह सरोजनी नगर विधायक होने के साथ-साथ सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता भी हैं, उनका मानना है कि वकालत पेशा नहीं बल्कि जनसेवा है। डॉ. राजेश्वर सिंह ने एक जिम्मेदार अधिवक्ता के रूप में युवाओं के लिए इंटरमीडिएट तक कानून की पढ़ाई अनिवार्य करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल भी दाखिल की है। उनका मानना है कि युवाओं को अपने अधिकारों, कानून, अपराधों और सजा के बारे में बुनियादी ज्ञान होना अति आवश्यक है।