मुझे गैंगस्टर या आतंकी न बुलाएं, NIA कोर्ट में लॉरेंस बिश्नोई की याचिका, खास टीशर्ट पहनने की भी मांगी परमिशन

National

(www.arya-tv.com) गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एक विशेष अदालत में आवेदन दायर किया है। इसने इस आवेदन में मांग की है कि एनआईए को यह निर्देश दिया जाए कि पुलिस और अदालती कागजात में उसके लिए ठोस सबूत के बिना आतंकवादी और गैंगस्टर शब्दों का इस्तेमाल न किया जाए। उसने यह भी कहा कि वह शहीद भगत सिंह की तस्वीर वाली टी शर्ट पहनना चाहता है लेकिन उसके साथ दोषियों जैसा व्यवहार करके वह टी शर्ट नहीं पहनने दी जा रही है। बिश्नोई मादक पदार्थों की तस्करी के एक मामले में अहमदाबाद में एक जेल में बंद है।

इस मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) कर रहा है। विशेष न्यायाधीश के.एम. सोजित्रा की अदालत ने मामले में एनआईए से जवाब मांगा और इसे 22 सितंबर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया। गुजरात तट पर एक नाव से मादक पदार्थों की बरामदगी के 2022 के मामले में पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद अदालत ने सोमवार को बिश्नोई को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बिश्नोई गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में भी आरोपी है।

शहीद भगत सिंह की तस्वीर वाली टीशर्ट पहनना चाहता है लॉरेंस

लॉरेंस ने कहा, ‘मुझे आज तक किसी भी मामले में दोषी नहीं ठहराया गया है। फिर भी मेरे साथ एक सजायाफ्ता कैदी की तरह व्यवहार किया गया है। मुझे अदालत की यात्राओं या प्रस्तुतियों के दौरान सम्मानित सच्चे देशभक्त श्री भगत सिंह की छवि वाली टी-शर्ट पहनने से प्रतिबंधित कर दिया गया है।’

‘कोई न छीने कीमती अधिकार’

लॉरेंस बिश्नोई ने अपने वकील आनंद ब्रह्मभट्ट द्वारा दायर याचिका में कहा, ‘भारत के नागरिक के रूप में मेरे सबसे कीमती अधिकारों को किसी के द्वारा छीना नहीं जाना चाहिए। कृपया उपरोक्त प्रार्थना के संबंध में आवश्यक आदेश पारित करें।’

‘गलत तरीके से फंसाया जा रहा’

मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी बिश्नोई ने अपनी याचिका में कहा कि वह लगभग दस वर्षों तक सलाखों के पीछे है, और विभिन्न जांच एजेंसियां विभिन्न मामलों में उसे लगातार गलत तरीके से फंसा रही हैं। उसने याचिका में कहा कि एक आरोपी के रूप में मेरे अधिकारों को किसी भी संबंधित अदालत के समक्ष सम्मानजनक नहीं माना गया है और मुझे एक गैंगस्टर की उपाधि दी गई है और अब हाल ही में मुझे एक आतंकवादी की उपाधि दी गई है।

‘न्याय मिला तो…’

लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि उसे किसी के भी आतंकवादी या गैंगस्टर के रूप में संबोधित किए जाने पर कड़ी आपत्ति है। बिश्नोई ने कहा कि वह अपनी मातृभूमि से प्यार करता है और अगर उसे न्याय मिला तो वह देश के लिए जिएगा और मरेगा।