अब पेमेंट के बिना नहीं कर पाएंगे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X का यूज, एलन मस्क ने दिया संकेत

Business

(www.arya-tv.com) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) यानी ट्विटर (Twitter) पर अब मुफ्त के दिन लदने वाले हैं। कंपनी के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने संकेत दिया है कि इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने के लिए सभी यूजर्स को पैसा देना पड़ेगा। बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक मस्क ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बातचीत में कहा कि बॉट्स को काउंटर करने का एकमात्र तरीका पेमेंट सिस्टम है।

उन्होंने कहा कि कंपनी एक ऐसी व्यवस्था बना रही है जिसके तहत इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने के लिए हर महीने एक छोटा सा पेमेंट करना होगा। स्पेसएक्स (SpaceX) और टेस्ला (Tesla) के बॉस मस्क ने पिछले साल ट्विटर को खरीदा था। इसके बाद से उन्होंने इसमें कई बदलाव किए हैं।