हद हो गई! ₹33000 का फ्लाइट टिकट 93000 में, ये टेक्निकल लोचा या साजिश? संसद में एयरलाइन कंपनी पर उठे सवाल

# ## Business National

(www.arya-tv.com) फ्लाइट्स के फेयर को लेकर काफी समय से यात्री शिकायत करते आए हैं. कई बार यह मुद्दा सरकार के सामने भी रखा गया. लेकिन, इसका कोई हल नहीं निकला. अब एक सांसद के साथ हुए वाक्ये के बाद इस मामले को संसद में फिर उठाया गया. डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने लोकसभा में एयर टिकट के प्राइस में बढ़ोतरी का मुद्दा उठाया और एविशन मिनिस्टर से इसकी जांच की मांग की.

दयानिधि मारन ने कहा कि उन्होंने चेन्नई से दिल्ली का एक वन वे टिकट बुक कराया, जिसकी कीमत 33,000 रुपये थी. लेकिन, जब वे पेमेंट करने के लिए आगे बढ़े तो टिकट के दाम बढ़कर  78000 से 93000 रुपये पर पहुंच गए. उन्होंने इस मामले को गंभीर बताया और सिविल एविशन मिनिस्ट्री से जांच करने को कहा.डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने प्रश्नकाल के दौरान संसद में कहा, “मैं टाटा के स्वामित्व वाली विस्तारा एयरलाइन से चेन्नई से दिल्ली का टिकट बुक कर रहा था, बुकिंग के समय फेयर 33,000 रुपये था. लेकिन, बुकिंग के दौरान कंपनी की वेबसाइट पर एरर आने से प्राइस बढ़कर 93 से 78 हजार रुपये हो गया.” उन्होंने कहा कि यह देखकर मैं हैरान रह गया. दयानिधि मारन ने इस घटना को षडयंत्र बताया और इसकी जांच करने को कहा है.

दयानिधि मारन के आरोपों के बाद सिविल एविशन मिनिस्टर के राममोहन नायडू ने कहा कि वे इस मामले की जांच कराएंगे. वहीं, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी इस मामले पर चिंता जाहिर की. उन्होंने सिविल एविएशन मिनिस्टर से कहा कि इस मामले की जांच कराई जाए, क्योंकि सांसदों को मिलने वाले यात्रा भत्ता का पैसा सरकार के कोष से जाता है.