जिनकी मौत कहानी बन गई:बालकनी से गिरीं दिव्या भारती, फांसी पर लटकी मिलीं नफीसा, प्रत्यूषा और जिया

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) एक्ट्रेस सहाना हाल ही में केरल के कोझिकोड में मृत पाई गईं हैं। उनकी लाश उनके घर की खिड़की की रेलिंग पर लटकी मिली है। सहाना के पति को पूछताछ के लिए कस्टडी में लिया गया है। सहाना के परिवार वालों ने सहाना के पति को उनकी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। उनकी मां का कहना है कि सजद से उनकी शादी डेढ़ साल पहले ही हुई थी और सजद सहाना से मारपीट किया करते थे। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि कम उम्र में और करियर के अच्छे पड़ाव पर किसी एक्ट्रेस की मौत हो गई हो, ऐसा पहले भी हुआ है और कुछ एक्ट्रेसेस की मौत आज भी राज बनी हुई है।

दिव्या भारती

90 के दशक की टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या भारती की मौत उस समय हो गई जब उनके पास कई प्रोजेक्ट्स थे। दिव्या कुछ फिल्मों में काम भी कर रहीं थीं। किसी नहीं सोचा था कि इतनी कम उम्र में दिव्या दुनिया को अलविदा कर जाएंगी। श्रीदेवी की हमशक्ल कही जाने वाली दिव्या भारती ने 16 साल की उम्र में तेलुगु फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। जिसके बाद 1992 से 1993 तक उन्होंने 14 बॉलीवुड फिल्मों में काम किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक दिव्या की मौत उनके अपार्टमेंट की पांचवी मंजिल से गिरकर हुई थी। किसी ने दिव्या की मौत को एक्सिडेंट बताया था, तो किसी ने आत्महत्या, तो किसी ने मर्डर। दिव्या की मौत का आरोप उनके पति बॉलीवुड प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला पर भी लगाया गया था, लेकिन दिव्या की मौत आज भी राज है।

नफीसा जोसफ

90 के दशक की टॉप मॉडल नफीसा जोसफ ने 26 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। 1997 में मिस इंडिया यूनिवर्स की विजेता और मिस यूनिवर्स 1997 की फाइनलिस्ट नफीसा को 29 जुलाई 2004 को उनके मुंबई स्थित फ्लैट में फांसी पर लटकता पाया गया था। नफीसी की मौत से ठीक कुछ दिन पहले बिज़नेसमैन गौतम खंडूजा से उनकी शादी टूटी थी। नफीसा इस बात से दुखी थीं कि उनके होने वाले पति ने उनसे अपनी पहली शादी के बारे में छुपाया था।

सूत्रों की मानें तो नफीसा अपनी पर्सनल लाइफ और रिलेशनशिप्स को लेकर परेशान थीं। गौतम से शादी टूटने से पहले नफीसा मॉडल समीर मल्होत्रा और एक्टर राहुल बोस को डेट कर चुकीं थी। इसके अलावा एक्टर समीर सोनी के साथ उनकी एंगेजमेंट भी हो चुकी थी। सूत्रों की मानें तो नफीसा अपने असफल रिश्तों की वजह से डिप्रेशन में भी थीं, मगर इतना बड़ा कदम उठाने के पीछे क्या वजह थी इसका आज भी खुलासा नहीं हो सका है।

प्रत्यूषा बनर्जी

2010 में पॉपुलर टीवी शो बालिका वधु में अविका गौर की जगह लेने वाली प्रत्यूषा ने बहुत ही कम समय में दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली। यही वजह थी कि जब 2016 में प्रत्यूषा की मौत की खबर आई तो उनके फैंस को यकीन नहीं हुआ। तीन सालों तक इस बेहद पॉपुलर शो का हिस्सा रहने के बाद प्रत्यूषा ने अचानक ही 2013 में शो को छोड़ने का फैसला कर लिया था। जिसके बाद ये झलक दिखला जा और बिग बॉस जैसे रियलिटी शोज में नजर आईं। प्रत्यूषा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक उनकी मौत एसफिंक्सिया की वजह से, यानी कि दम घुटने की वजह से हुई थी। मगर प्रत्यूषा के माता-पिता का कहना था कि उनके बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह ने उन्हें ऐसा कदम उठाने के लिए उकसाया था। प्रत्यूषा ने अप्रैल 2016 में अपने फ्लैट में फांसी लगा ली थी।

जिया खान

अपनी डेब्यू फिल्म निशब्द से चर्चा में आईं जिया खान ने करियर के शुरुआती पड़ाव में ही बिग बी के साथ काम किया था। इसमें जिया ने एक बोल्ड लड़की का किरदार निभाया था। करियर की शुरुआत में ही बोल्ड किरदार निभाने वाली जिया की फिल्म निशब्द तो ऐवरेज रही थी, लेकिन इस फिल्म में जिया की एक्टिंग ने लोगों को उनका फैन बना दिया था। उनका करियर भी अच्छा चल रहा था कि इसी बीच 3 जून 2013 को जिया की मौत की खबर ने सभी को चौंका कर रख दिया। जिया अपने मुंबई स्थित फ्लैट में फांसी पर लटकी मिली थीं।

25 साल की उम्र में ही जिया ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। जिया की मां ने उनकी मौत का जिम्मेदार उनके बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली को ठहराया था। जिया 6 पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखकर गईं थी। जिसमें उन्होंने खुद के साथ हो रहे मेंटल टार्चर का जिक्र किया था। उनकी मां ने जिया की डायरी के हवाले से कहा था कि सूरज पंचोली के साथ अपने रिश्ते को लेकर जिया खुश नहीं थीं।