मंडलीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन जेपी पब्लिक में सम्पन्न हुआ

Lucknow
  • मंडलीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन जेपी पब्लिक में सम्पन्न हुआ

लखनऊ मंडलीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन 6 और 7 अक्टूबर 2023 मुख्य आयोजक जेपी पब्लिक स्कूल लोनाहा लखनऊ द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में लखनऊ के कई स्कूलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें खालसा इंटर कॉलेज, जनता इंटर कॉलेज, अग्रसेन इंटर कॉलेज, कन्या पाठशाला, न्यू सेंट्रल पब्लिक अकैडमी, यह प्रतियोगिता का आयोजन जनता गर्ल्स इंटर कॉलेज आलमबाग क्रीडा स्थल पर किया गया। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि धर्मेंद्र चौरसिया फाउंडर प्रेसिडेंट क्लोज कॉम्बैट स्पोर्ट्स अकादमी उत्तर प्रदेश रहे। धर्मेंद्र चौरसिया ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया वह सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की यह प्रतियोगिता में चैन सभी खिलाड़ियों को मेडल देकर सर्टिफिकेट ट्रॉफी देकर सभी खिलाड़ियों व कोचों को सम्मानित किया गया। सारे चयन खिलाड़ी माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश जूडो स्टेट लेवल प्रतियोगिता में भाग लेंगे वह लखनऊ जिले का नाम रोशन करेंगे।