मंडलायुक्त ने स्मार्ट सिटी के कार्यों का निरीक्षण किया

Lucknow

मंडलायुक्त ने स्मार्ट सिटी द्वारा केडी सिंह बाबू स्टेडियम में निर्माणाधीन वॉलीबॉल कोर्ट, टेनिस कोर्ट, ताई कमांडो हाल, बॉक्सिंग रिंग मल्टीपरपज हॉल का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माणधीन कार्यों की गुणवत्ता व मानक का विशेष ध्यान रखा जाए साथ ही लग रहे उपकरणों की क्वालिटी चेक करने के उपरांत ही कार्य पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मेंनपावर की संख्या की बढ़ोत्तरी करते हुए 24 घंटे कार्य कराते हुए माह जून तक पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।

उक्त के पश्चात मंडलायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माणधीन समस्त कार्य पूर्ण हो जाने के उपरांत कार्यों की गुणवत्ता और मानक की जांच कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि स्टेडियम के बगल बन रहे वॉकवे व लाइटिंग का कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया लिया जाए। इस अवसर पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।