गोरखपुर में गरजे बीजेपी नेता धर्मपाल सिंह, कहा- जनता को गुमराह करने वाले INDIA गठबंधन को दें मुंहतोड़ जवाब

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने कहा कि मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में पन्ना प्रमुखों की विशेष जिम्मेदारी होने वाली है. पन्‍ना प्रमुख अपने-अपने पन्नों की जिम्मेदारी लेते हुए वोटरों को बूथ तक पहुंचा ले गए, तो निश्चित रूप से भाजपा चुनाव रिकार्ड मतों से जीतेगी. उन्होंने कहा बूथों पर लाभार्थियों से बार-बार संपर्क करें. युवाओं, महिलाओं, किसानों, व्यापारियों की अलग-अलग बैठक कर उन्हें भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील करें. उन्‍होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि इंडी गठबंधन जनता को गुमराह कर हरी है. उन्‍हें मुंहतोड़ जवाब दें.

भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पर मंगलवार को गोरखपुर लोकसभा के जनप्रतिनिधियों व संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई. यहां पर भाजपा के प्रदेश महामन्त्री संगठन धर्मपाल सिंह ने बूथ प्रबंधन की बारीकियों को बताते हुए कहा कि बूथों पर एक-एक मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील करनी है. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के नेताओं द्वारा जनता को गुमराह करने का कार्य किया जा है. ऐसे में हमें समाज के लोगों के बीच जाकर समझाना होगा.

“बीजेपी सरकार में सर्व समाज हित के हुए कार्य” 
उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें बताएं कि मोदी सरकार में बाबा साहब और संविधान का सम्मान बढ़ा है. भाजपा सरकार में सर्व समाज के हित में कार्य हुए हैं. सबसे अधिक लाभ अनुसूचित वर्ग के लोगों को ही मिल रहा है. क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय ने बैठक के विषय वस्तु को विस्तार से रखते हुए सभी का स्वागत किया. संचालन लोकसभा संयोजक निरंकार त्रिपाठी ने किया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह एवं आभार ज्ञापन महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने किया.

.