मण्डलायुक्त और नगर आयुक्त ने स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा की

Lucknow

(www.arya-tv.com)मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में लखनऊ स्मार्ट सिटी के अर्न्तगत कराये जा रहे कार्यों एवं नगर निगम द्वारा देखी जा रही सड़कों व साफ-सफाई के सम्बन्ध में आयुक्त सभागार में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि शिवाजी रोड़ व लाटूस रोड़ पर जलकल विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्य को पूर्ण कर लिया गया है। उक्त के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि जलकल विभाग द्वारा पूर्ण कराये गये कार्य को सम्बन्धित अधिकारी निरीक्षण कर लें, जिससे भविष्य में किये गये कार्य में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में जो भी कार्यदायी संस्था कार्य कर रही है और कार्य पूर्ण हो गये है उन कार्यों की जांच के लिये लखनऊ विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता, पी0डब्लू0डी0 के अभियंता, नगर निगम के अभियंता की त्रिस्तरीय संयुक्त टीम बनाकर सड़कों के निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच कराने के निर्देश दिये।

मण्डलायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के अधीशाषी अभियंता को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि सड़को के निर्माण कार्य में तेजी लाये और गुणवत्ता और मानक के अनुरूप कार्य ससमय पूर्ण करायें। उन्होंने स्मार्ट सिटी के अर्न्तगत जो भी प्रोजेक्ट कराये जा रहे है उसे सम्बन्धित विभागों के अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण करते रहे ताकि कराये गये कार्यों में किसी भी प्रकार की अनियमिता न होने पाये। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के अर्न्तगत निर्माणाधीन 12 स्मार्ट सड़कों का निरीक्षण सम्बन्धित अधिकारी कर लें साथ ही 31 दिसम्बर तक सभी कार्य पूर्ण हो जाने चाहियें।

समीक्षा के दौरान सम्बन्धित अधिकारी द्वारा बताया गया कि कलेक्ट्रेट की मल्टीलेवल पार्किंग का कार्य 60 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है, शेष कार्य प्रगति पर है मण्डलायुक्त ने शेष बचे कार्य को शीघ्र ही पूर्ण करने के निर्देश दिये। मल्टीमीडिया शो जनेश्वर मिश्र पार्क की समीक्षा के दौरान सम्बन्धित अधिकारी द्वारा बताया गया कि सम्बन्धित कार्य को लेकर वर्क ऑडर जारी कर दिया गया है, 20 दिसम्बर से जनेश्वर मिश्र पार्क में कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। बैठक में फसाद लाइटिंग के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारी द्वारा बताया गया कि लाइट सम्बन्धी टेण्डर जारी कर दिया गया है। उक्त के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि पुरातत्व विभाग से अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त कर कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ कर दिया जाये।