यूपी में यहां दिव्यांगों को मिलेंगे फ्री में कृत्रिम उपकरण, बस चाहिए यह कागजात, जानें डिटेल

# ## Health /Sanitation UP

(www.arya-tv.com) बलिया: जिले भर के दिव्यांगजनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण और हितकारी सूचना है. जिसमें पात्र दिव्यांगजनों को नि:शुल्क कृत्रिम अंग जैसे कृत्रिम हाथ, पैर, कैलीपर और जूता इत्यादि तमाम उपकरण नि:शुल्क दिए जायेंगे. इस  शिविर में वे तमाम लोग शामिल हो सकते हैं, जो शरीर से असमर्थ हैं.

जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अशोक कुमार गौतम ने बताया है कि समस्त विकास खण्डों में लगातार 08 फरवरी तक पात्र दिव्यांगजनों एवं नए पात्र दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग जैसे – कृत्रिम हाथ/पैर, कैलीपर और जूता निःशुल्क प्रदान किए जाएंगे. जिले के ऐसे दिव्यांगजन जिनके हाथ पैर कटे हुए हों या फिर पैर टेढ़ा-मेढ़ा हो चलने में असुविधा हो रही हो, वे इस शिविर में निःशुल्क उपकरण का लाभ पा सकते हैं.

इन जगहों पर इस तारीख को आयोजित होंगे शिविर 
बेलहरी और हनुमानगंज में 03 फरवरी को, दुबहर और सोहांव में 05 फरवरी को, चिलकहर व रसड़ा में 06 फरवरी को, नगरा व सीयर में 07 फरवरी को, विकास खण्ड गड़वार में 08 फरवरी को प्रात: 11 बजे से शाम 04 बजे तक उक्त शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिन दिव्यांगजनों द्वारा पहले अपना चिन्हांकन कराया गया है, या नहीं कराया गया है वे सभी इस  शिविर में शामिल होकर लाभ ले सकते हैं.

लाभ पाने के लिए करना होगा बस ये काम
जिन दिव्यांगजनो द्वारा अपना पूर्व में चिन्हांकन नहीं कराया गया है ,उन्हें अपना दिव्यांगता, प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति, दो पासपोर्ट आकार का नवीन फोटोग्राफ, आय प्रमाण पत्र की छायाप्रति (तहसीलदार, सांसद, विधायक, खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान द्वारा निर्गत किया गया भी मान्य होगा). चिकित्सक द्वारा संस्तुति (उपकरण के लिए) साथ में लाना आवश्यक है. जिससे ऑनलाइन आवेदन कराया जाएगा. अन्य किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय में संपर्क स्थापित किया जा सकता है.