विकास बहल अमिताभ बच्चन-रश्मिका मंदाना के साथ शुरू करेंगे ‘गुडबाय’ की शूटिंग

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)इसी महीने की शुरुआत में तापसी पन्नू, अनुराग कश्यप और मधु मंटेना के साथ-साथ डायरेक्टर विकास बहल के यहां भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा था। ऐसा माना जा रहा था कि जिन-जिन के यहां रेड पड़ी, उनकी फिल्मों की शूटिंग लंबे समय के लिए टलेगी। लेकिन ऐसा नहीं है। पहले अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू ने अपनी फिल्म ‘दोबारा’ की शूटिंग शुरू की। अब विकास बहल भी अपनी फिल्म ‘गुडबाय’ की शूटिंग 29 मार्च से शुरू करने जा रहे हैं। फिल्म से जुड़े सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है।

अमिताभ-रश्मिका की मुख्य भूमिका

विकास बहल की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं। सूत्र बताते हैं कि ‘गुडबाय’ इस फिल्म का टेंटेटिव टाइटल है। 29 मार्च से अंधेरी, मुंबई के चांदीवली स्टूडियो में इसकी शूटिंग होगी। शेड्यूल 45 दिनों का है। इसी डेडलाइन में पूरी फिल्म शूट कर ली जाएगी। फिल्म चंडीगढ़ के बैकड्रॉप में है। लिहाजा चांदीवली स्टूडियो में ही चंडीगढ़ का माहौल क्रिएट किया जा रहा है। स्टूडियो में चंडीगढ़ जैसे गली-कूचे और मोहल्ले बनाए जा रहे हैं।’

रिटायर्ड अफसर के रोल में दिखेंगे अमिताभ

अमिताभ बच्चन से जुड़े करीबी सूत्रों ने बताया, ‘अमितजी इस फिल्म में रिटायर्ड अफसर का रोल कर रहे हैं। उनके किरदार के प्रोफेशन पर ज्यादा फोकस नहीं किया गया है। रश्मिका मंदाना उनकी बेटी की भूमिका में हैं। फोकस प्रोफेशन से ज्यादा बाप-बेटी की इमोशनल कहानी इतना ज्यादा है कि मेकर्स ने रश्मिका के अपोजिट किसी यंग स्टार के किरदार को भी ज्यादा तव्वजो नहीं दी है।’

क्या सिंगल फादर की भूमिका में होंगे बिग बी

अमिताभ बच्चन इससे पहले बाप-बेटी के इमोशनल रिश्ते पर बेस्ड डायरेक्टर शूजित सरकार की ‘पीकू’ कर चुके हैं, जिसमें वे दीपिका पादुकोण के सिंगल फादर की भूमिका में दिखे थे। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या वे रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म में भी सिंगल फादर बने हैं? हालांकि, सूत्रों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। उन्होंने यह जरूर कहा कि कहानी मौजूदा कालखंड में ही सेट है। यह 20 साल पीछे फ्लैशबैक में जरूर जाती है, जहां से मिलेनियल जेनरेशन की उम्मीदों, इच्छाओं और दुनिया को देखने के उनके नजरिए को खंगाला गया है। सूत्र कहते हैं कि यहां कहानी की डिमांड अलग है। यह पूरी तरह फैमिली ड्रामा है।