15 जुलाई को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना होगा : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ

Lucknow

आर्य टीवी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश व्यापी संघर्ष के अन्तर्गत 15 जुलाई को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना होगा तथा जिला संगठन के पदाधिकारियों द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से 16 सूत्रीय ज्ञापन मा0 मुख्यमंत्री को प्रेषित किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डॉ. आर.पी. मिश्र ने कहा कि राष्ट्र निर्माण का दायित्व निर्वहन करने वाला शिक्षक समुदाय विकट परिस्थितियो में भी निर्धारित सीमा में आगे ब़ढ़कर अपने दायित्वों का निर्वहन करता रहा है। ऐसी स्थिति में सहायता प्राप्त माध्यमिक शिक्षकों की मांगों एवं समस्याओं के निराकरण पर सरकार की दृष्टि न जाना शिक्षक समुदाय को आन्दोलनात्मक कदम उठाने कंे लिए बाध्य कर रहा है और इसी लिए संघर्ष के पहले चरण में 15 जुलाई को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना देकर जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया जा रहा है।

जिलाध्यक्ष एवं प्रदेशीय मंत्री डॉ. आर.के. त्रिवेदी एवं जिलामंत्री महेशचन्द्र ने बताया कि बैठक में सभी विद्यालयों से 31 जुलाई तक सदस्यता अभियान चलाए जाने का निर्णय किया गया। यह भी निर्णय किया गया कि जनपद स्तरीय समस्याओं का ज्ञापन भी 15 जुलाई को धरना के अवसर पर जनपदीय एवं मण्डलीय शिक्षाधिकारियोें को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा।

बैठक में प्रमुख रूप से प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डॉ. आर.पी. मिश्र, प्रदेशीय मंत्री डा. आर.के. त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, जिलामंत्री महेश चन्द्र के साथ राज्य कार्यकारिणी सदस्य डा0 मीता श्रीवास्तव, एवं आय-व्यय निरीक्षक आलोक पाठक, संयोजक संघर्ष समिति इनायत उल्लाह खां, सदस्य राज्य परिषद अनुराग मिश्र, उपाध्यक्ष डा. दिव्या श्रीवास्तव, आलोेेक पाठक, आर.पी. सिहं, संयुक्त मंत्री विनाता श्रीवास्तव, बीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, रश्मि सक्सेना, सुमित अजाॅय दास, शैलजा गुप्ता, डा. अनिल तिवारी, मंजू चौधरी, अनिल कुमार वर्मा, आजाद मसीह, अलका शुक्ला के साथ समस्त कार्यकारिणी उपस्थिति थी।