बॉक्स ऑफिस पर ‘धक धक’ की सांसें थमी, भूमि पेडनेकर पर भारी पड़ गई परिणीति चोपड़ा की फिल्म

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) अनिल कपूर की बेटी और दामाद के प्रॉडक्शन और डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ न जाने कब से आखिरी सांसों पर अटकी है। हालांकि, हिम्मत वाली बात ये कि महज कुछ लाख कमाकर भी फिल्म सिनेमाघरों से चिपकी हुई है। भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ को लोगों ने अपनाने से इनकार कर दिया है

और यही वजह है कि फिल्म दर्शकों के लिए तरसती दिख रही हैं। वहीं रियल लाइफ हीरो की कहानी पर बेस्ड ‘मिशन रानीगंज’ इसकी तुलना में ठीक-ठाक कमाई करती दिख रही है। वहीं पिछले वीक रिलीज हुई तापसी पन्नू के प्रॉडक्शन हाउस के तहत बन रही फिल्म ‘धक धक’ की सांसे सिनेमाघरों में चल ही नहीं पाई।

आइए जानते हैं, इन फिल्मों का कैसा रहा है हाल। सेक्स कॉमेडी के नाम पर ‘वीरे दी वेडिंग’ जैसी फिल्म बनाने की कोशिश मेकर्स को इस बार भारी पड़ती दिख रही है। ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ की कहानी कनिका कपूर नाम की एक ऐसी लड़की की कहानी है जिसने सही पार्टनर की तलाश में कई रिश्ते बनाए, लेकिन सेक्शु*ल डिजायर पूरा होने से अब भी महरूम हैं।

उनके इस चाहत के इसी सफर की कहानी है ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ जो अपनी कमजोर स्क्रिप्ट की वजह से फ्लॉप साबित हो चुकी है। इस फिल्म की कहानी को लोगों ने पसंद नहीं किया है और काफी लोग सोशल मीडिया पर इसकी जमकर आलोचना भी कर रहे हैं।

खैर, ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ की कमाई की बात करें तो फिल्म ने बुधवार को अब तक की सबसे बदतर कमाई की है और इसने 13वें दिन मात्र 10 लाख रुपये का बिजनेस किया है। कुल मिलाकर इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इसने अब तक 6.85 करोड़ रुपये की कमाई की है।

एकता और रिया कपूर के प्रॉडक्शन में बनी इस फिल्म में लीड रोल में भूमि पेडनेकर हैं और उनसे साथ नजर आई हैं भूमि पडनेकर, शहनाज गिल, डॉली सिंह, कुशा कपिला, शिबानी बेदी और इन सबके अलावा इसमें करन कुंद्रा और अनिल शर्मा भी हैं।

‘थैंक यू फॉर कमिंग’ के सामने खूब कमा रही ‘मिशन रानीगंज’

‘थैंक यू फॉर कमिंग’ के साथ ही रिलीज हुई अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ बेहतर कमाई कर रही है। हालांकि, फिल्म अभी भी अपने लागत से काफ दूर है, लेकिन जितनी फिल्में इस वक्त सिनेमाघरों में चल रही है उनमें से वो बेहतर परफॉर्म कर रही है।

फिल्म ने 13वें दिन बाकी सभी फिल्मों से कहीं अधिक कमाई की है और ये आंकड़ा 75 लाख रुपये का रहा। इसने कुल मिलाकर अब तक 29.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

रानीगंज की महाबीर कोयला खदान की घटना

वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने करीब 40 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर डाली है। फिल्म की कहानी साल 1989 में घटी पश्चिम बंगाल के रानीगंज की महाबीर कोयला खदान की घटना पर बेस्ड है जब सुबह-सुबह खबर आई कि 65 मज़दूर विस्फोट करने के दौरान आए बाढ़ में फंस जाते हैं।

निर्देशन टीनू सुरेश की फिल्म अक्षय कुमार चीफ कोल माईनिंग इंजीनियर जसवंत गिल की भूमिका में हैं और परिणीति उनकी वाइफ के किरदार में दिखी हैं।

तापसी पन्नू की फिल्म ‘धक धक’ की सांसें हुई बंद

इन सबके अलावा पिछले हफ्ते रिलीज दीया मिर्जा, फातिमा सना शेख, रत्ना पाठक शाह और संजना सांघी स्टारर तापसी पन्नू के प्रॉडक्शन में बनी फिल्म ‘धक धक’ का आलम ये रहा कि फिल्नम पहले दिन दिनों में ही निपट गई। शुरुआती तीन दिनों में ये फिल्म 1 करोड़ के आंकड़े को भी छू न सकी थी।