आगरा में तेजी से फैल रहा डेंगू, गुरुवार को मिले 22 नए मामले

Agra Zone Health /Sanitation

(www.arya-tv.com) आगरा में डेंगू की मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। गुरुवार को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती 22 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसमें सर्वाधिक 11 आगरा के हैं। इसके अलावा फिरोजाबाद के पांच, हाथरस के तीन, मैनपुरी, एटा व अलीगढ़ के एक-एक मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई।

एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता के मुताबिक मेडिकल कॉलेज में भर्ती 16 मरीजों में बृहस्पतिवार को डेंगू की पुष्टि हुई। इसमें पांच मरीज आगरा के हैं। बाकी 11 मरीज फिरोजाबाद, हाथरस, मैनपुरी, एटा व अलीगढ़ के हैं। छह मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं। निजी अस्पतालों में भर्ती आगरा के छह मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। 

 तीन और बच्चों ने तोड़ा दम, सात दिन में 18 मासूमों की गई जान

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव के मुताबिक गुरुवार को जिले में किसी की डेंगू से मौत नहीं हुई है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जिले में अब तक 108 लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। बुधवार तक संख्या 97 थी। 

बुखार से सात दिन में 18 बच्चों की मौत

जिले में सात दिन में बुखार से 18 मासूमों की जान चली गई। इनमें पिनाहट में सबसे ज्यादा आठ, फतेहपुर सीकरी, बरहन, बाह और टेढ़ी बगिया में दो-दो बच्चे और खंदौली, कागारौल में एक-एक बच्चे की मौत हुई। एसएन मेडिकल और जिला अस्पताल की ओपीडी में सर्वाधिक मरीज बुखार के ही पहुंच रहे हैं।

पिनाहट में सबसे ज्यादा प्रकोप

पिनाहट क्षेत्र में ही बुखार से अब तक आठ बच्चों की मौत हो चुकी है। 11 सितंबर को भावनाथ की ढारि निवासी वीकेश (14), गायत्री, 17 सितंबर को सूबेदार पुरा निवासी सतीश की नौ माह की पुत्री, 19 सितंबर को पूर्व प्रधान रवि पांडेय के 14 वर्षीय पुत्र छोटू, 22 सितंबर को अमन (3) पुत्र राजेंद्र वर्मा निवासी चांदनी चौक, प्राची (9) पुत्री प्रमोद शर्मा निवासी गांव राटौटी की मौत हो गई थी।