नए कृषि कानून के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन

# International National

(www.arya-tv.com)  नए कृषि कानून के खिलाफ किसानों का गुस्सा रूकने का नाम ही नहीं ले रहा यहॉं तक अंबाला-पटियाला बॉर्डर पर उग्र हो गया है। और वहां की बैरिकेडिंग को उखाड़ फेंका है, इसी के कारण किसानों पर पानी की बौछार की जा रही है।

आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहें हैं। किसानों के प्रदर्शन के कारण मेट्रो को भी बंद कर दिया गया है।

पटियाला-अंबाला हाइवे पर किसानों को रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया जा रहा है, साथ ही किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं।


यहां किसानों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है और अब किसानों ने बैरिकेडिंग को ही नदी में फेंक दिया है।

बिगड़ती हुई स्थिति के बीच RAF को बुलाया गया और किसानों पर एक्शन लिया जा रहा है।

केजरीवाल ने केंद्र सरकार के तीनों खेती बिल किसान विरोधी हैं। ये बिल वापिस लेने की बजाय किसानों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने से रोका जा रहा है, उन पर वॉटर कैनन चलाई जा रही हैं। किसानों पर ये जुर्म बिलकुल ग़लत है। शांतिपूर्ण प्रदर्शन उनका संवैधानिक अधिकार है।