देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज डा. भारती गाँधी से उनके आवास पर मुलाकात की एवं सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी के निधन पर अपनी गहरी संवेदनायें प्रकट की। इस अवसर पर सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट व प्रबन्धक, प्रो. गीता गाँधी किंगडन भी उपस्थित रहीं। इस अवसर पर डा. जगदीश गाँधी से जुडे अपने लगाव को याद करते हुए रक्षामंत्री ने कहा कि डा. जगदीश गाँधी जी ने भावी पीढ़ी के उज्जवल भविष्य के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनके न रहने से शिक्षा जगत में अपूर्णीय क्षति हुई है।
राजनाथ सिह ने करीब एक घंटे तक डा. भारती गाँधी से मुलाकात की और शिक्षा जगत व सामाजिक उत्थान में डा. जगदीश गाँधी के अतुलनीय योगदान पर चर्चा की। सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने इस अवसर पर कहा कि राजनाथ सिंह ने यहाँ पधारकर सी.एम.एस. परिवार का हौसला बढ़ाया है, उसके लिए मैं हृदय से आभारी हूँ। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट एवं प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने राजनाथ सिंह से बातचीत करते हुए कहा कि सी.एम.एस. का प्रत्येक कार्यकर्ता व शिक्षक डा. जगदीश गाँधी जी की विरासत व उनके विचारों को आगे बढ़ाने हेतु संकल्पित है।
विदित हो कि प्रख्यात शिक्षाविद् एवं समाजसेवी डा. जगदीश गाँधी विगत 22 जनवरी 2024 को पंचतत्व में विलीन हुए, जिन्हें राजकीय सम्मान के साथ समाधि प्रदान की गई। डा. जगदीश गाँधी ने शिक्षा जगत में नवनिर्माण की अनूठी क्रान्ति स्थापित की और भावी पीढ़ी के सर्वांगीण विकास एवं विश्व एकता व विश्व शान्ति की स्थापना हेतु आजीवन अनवरत प्रयास किये एवं इस दिशा में अनेकों मील के पत्थर स्थापित किये।