डीसीएम श्रीराम : उत्तरप्रदेश के हरदोई और लखीमपुर खीरी ज़िलों में कोविड-19 के खिलाफ़ लड़ाई के लिए प्रतिबद्ध

Business
  • डीसीएम श्रीराम, उत्तरप्रदेश के हरदोई और लखीमपुर खीरी ज़िलों में कोविड-19 के खिलाफ़ लड़ाई के लिए प्रतिबद्ध
  • कंपनी उत्तरप्रदेश के हरियावन और अज्बापुर में स्थित अपनी दो डिस्टीलरीज़ में हैण्ड सैनिटाइज़र भी बना रही है

(www.arya-tv.com)लखनऊः डीसीएम श्रीराम लिमिटेड शुगर, उत्तरप्रदेश के हरदोई एवं लखीमपुर ज़िलों में हरियावन, लोनी, रूपापुर और अज्बापुर में स्थित अपनी चारों मैनुफैक्चरिंग युनिट्स के आस-पास ग्रामीण समुदायों को कोविड-19 महामारी से सुरक्षित रखने की दिशा में कार्यरत है। कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए कंपनी ने अपनी चारों फैक्टरियों के आस-पास 100 गांवों में अपने प्रयास तेज़ कर दिए हैं। कंपनी सार्वजनिक स्थलों, सरकारी कार्यालयों के आस-पास डिस्इन्फेक्टेन्ट स्प्रे कर स्थानीय प्रशासन कोे सहयोग प्रदान कर रही है।

कंपनी उत्तरप्रदेश के हरियावन और अज्बापुर में स्थित अपनी दो डिस्टीलरीज़ में हैण्ड सैनिटाइज़र भी बना रही है। पिछले दो महीनों में 7600 लीटर से अधिक हैण्ड सैनिटाइज़र, स्थानीय समुदायों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं ज़िला प्रशासन को दान में दिया जा चुका है।डीसीएम श्रीराम लिमिटेड ने छह माह की अवधि के लिए हैण्ड सैनिटाइज़र एवं सोडियम हाइपोक्लोराईट आपूर्ति हेतु टाटा ट्रस्ट के साथ भी साझेदारी की है, इन संसाधनों का इस्तेमाल गोंडा और नोएडा के सरकारी अस्पतालों में किया जाएगा, जिन्हें टाटा ट्रस्ट के द्वारा कोविड-19 अस्पतालों के रूप में अपग्रेड किया गया है।

रोशन लाल तामक, एक्ज़क्टिव डायरेक्टर एवं सीईओ, डीसीएम श्रीराम लिमिटेड- शुगर बिज़नेस ने कहा सामाजिक रूप से ज़िम्मेदार कंपनी होने केे नाते, हमने स्थानीय प्रशासन के दृष्टिकोण के अनुरूप इस मुश्किल समय में समुदाय की मदद की ज़िम्मेदारी ली है, इस के साथ हम अपनी टीमों और समुदाय के सदस्यों के लिए सुरक्षा के सभी संभव उपायों का पालन कर रहे हैं। कंपनी अपने विभिन्न प्रयासों और हस्तक्षेपों केे ज़रिए समाज कल्याण गतिविधियों में सक्रिय रहेगी और समाज पर सकारात्मक एवं दीर्घकालिक प्रभाव उत्पन्न करने के लिए प्रयासरत रहेगी। उन्होंने कहा हमें गर्व है कि हमारे एम्प्लाॅयी वाॅलन्टियरिंग प्रोग्राम के तहत कर्मचारी और उनके परिवार फेस मास्क बना रहे हैं और हम तकरीबन 15000 मास्क स्थानीय प्रशासन, सीएचसी एवं पीएचसी को सौंप चुके हैं। हाल ही में हमारे कर्मचारियों और उनके परिवारों के द्वारा फेस शील्ड्स भी बनाई गईं, जिन्हें फ्रंटलाईन कर्मचारियों को दिया गया है।