विश्व के शीर्ष खिलाडिय़ों का हरा एटीपी चैंपियन बने डेनियल मेदवेदेव

Game

नईदिल्ली (www.arya-tv.com)। विश्व के शीर्ष खिलाडिय़ों को धूल चटाकर अपना सिक्का जमाने वाले चौथी वरीयता प्राप्त रूसी खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव ने डॉमिनिक थीम को हराकर एटीपी फाइनल्स की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। रूसी खिलाड़ी ने 4-6, 7-6 (2), 6-4 से मैच अपने नाम किया। 24 वर्षीय मेदवेदेव की यह लगातार 10वीं जीत थी, इससे पहले पेरिस मास्टर्स में भी उन्होंने जलवा बिखेरा था, हालांकि थीम का मेदवेदव के खिलाफ करियर रिकॉर्ड 3-1 था, लेकिन इस बार डेनियल मेदवेदेव का पलड़ा भारी था।

मदवेदेव ने सेमीफाइनल में पहला सेट गंवाने के बावजूद वर्ल्ड नंबर-2 राफेल नडाल को 3-6, 7-6 (4), 6-3 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी। थीम ने एक अन्य सेमीफाइनल में विश्व के नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच को 7-5, 6-7 (10), 7-6 (5) से हरा फाइनल में जगह पक्की की थी।

मेदवेदेव फाइनल सीजन में दुनिया के शीर्ष तीन खिलाडिय़ों को हराने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए। उन्होंने दुनिया के नंबर एक (नोवाक जोकोविच) को पिछले सप्ताह धूल चटाई थी। नंबर 2 रैंकिग पर काबिज राफेल नडाल को सेमीफाइनल में और नंबर 3 खिलाड़ी थीम को फाइनल में हराया।  2009 में लंदन में हुए पहले एटीपी फाइनल्स को जीतने वाले निकोले डेविडेंको के बाद मेदवेदेव यह खिताब हासिल करने वाले पहले रूसी खिलाड़ी हैं।

वह टेनिस जगत के दूसरे ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने हार के साथ डेब्यू करने के बाद एक साल के भीतर एटीपी फाइनल्स जीता है। मेदवेदेव तीन करियर मुकाबलों में राफेल नडाल को कभी हरा नहीं पाए थे, लेकिन इस बार उन्होंने 2 घंटे 36 मिनट में सेमीफाइनल की जंग जीती। 27 वर्षीय थीम और 24 साल के मेदवेदेव के खिताबी मुकाबले से टूर्नामेंट को लगातार पांचवां नया चैंपियन भी मिला।