अगले 12 घंटों में और कमजोर होगा बिपरजॉय:राजस्थान से मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश की ओर बढ़ा

# ## National

(www.arya-tv.com) चक्रवाती तूफान बिपरजॉय राजस्थान में कहर बरपा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 12 घंटों में इसके राजस्थान के नॉर्थ-नॉर्थ ईस्ट की ओर बढ़ने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि चक्रवात के कारण सिर्फ गुजरात और राजस्थान में बारिश हो रही है। मानसून का इस चक्रवात से कोई लेना-देना नहीं है।

बिपरजॉय ने राजस्थान और गुजरात में ही मचाई तबाही
तूफान के कारण रेगिस्तानी इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। कई घरों में 5 फीट तक पानी भरा है। अरब सागर से उठा यह तूफान लो प्रेशर एरिया (कम दबाव के क्षेत्र) में बदलकर सोमवार को ग्वालियर से होकर गुजरेगा। ग्वालियर होता हुआ दक्षिण उत्तर प्रदेश तरफ चला जाएगा। इसके कारण भोपाल संभाग के राजगढ़ समेत कुछ इलाकों और ग्वालियर चंबल संभाग में रविवार को कहीं-कहीं अच्छी बारिश हो सकती है।

राजस्थान में बिपरजॉय का असर
बीते 24 घंटे में सांचौर में 22, माउंट आबू में 15, शिवगंज में 13.25, चारभुजा में 13, बालोतरा में 8 इंच बारिश हो चुकी है। 500 से ज्यादा गांवों की बिजली गुल है। पाली जिले में 8 तो सांचौर में 5 बांध ओवरफ्लो हैं। पांचला बांध टूट जाने से आधा सांचौर जलमग्न है। इस सीजन में राजस्थान में 300 मिमी बारिश हो चुकी है, जो मेघालय के बाद सर्वाधिक है। विशेषज्ञों का कहना है कि 23 से 26 जून के बीच मप्र में मानसून की एंट्री हो सकती है।

हरियाणा के 15 शहरों में अलर्ट

  • बिपरजॉय के चलते हरियाणा के 15 शहरों में भारी बारिश का अलर्ट है।
  • नॉर्थ-ईस्ट के अरुणाचल, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम में मानसून की बारिश।
  • असम में ब्रह्मपुत्र नदी उफान पर है। 13 जिलों में बाढ़ से 38 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं।
  • गुजरात के अफसरों का दावा है- तूफान से एक भी मौत नहीं हुई, लैंड फॉल से पहले 1.08 लाख लोगों को बचा लिया है।
  • राजस्थान के रेगिस्तान में बाढ़, 10 राज्यों में बारिश