अमृत महोत्सव के तहत काशी में चली साइकिल

Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) ईंधन की बचत और पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी हम सबकी है। यह संदेश देते हुए गेल इंडिया की ओर से वाराणसी में रविवार सुबह साइकिल रैली ‘साइक्लोथॉन-2022’ का आयोजन किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गेल इंडिया लिमिटेड की ओर से संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय खेल मैदान से सुबह सात बजे साइकिल रैली निकली।

संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हरे राम त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस दौरान गेल के महाप्रबंधक गौरी शंकर मिश्र और संजय सिंह मौजूद रहे। प्रो. हरे राम त्रिपाठी ने अपने संबोधन में पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला।

करीब 300 लोगों की साइकिल रैली संस्कृत विश्वविद्यालय खेल मैदान से जगतगंज, लहुराबीर, मलदहिया, तेलियाबाग होते हुए लोगों को जागरूक करते हुए वापस संपूर्णानंद पहुंची। रैली को सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाले 10 बच्चों के नामों का लकी ड्रा निकाला जाएगा। जिसमें पांच बालक व पांच बालिकाएं होगी।

रैली के विजेताओं को आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र, दयालु द्वारा पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। बताया कि गेल की ओर से जहां एक तरफ गंगा की स्वच्छता के लिए ईंधन उपलब्ध कराने के साथ साइकिल रैली का आयोजन हो रहा है, जिससे काशी के लोग स्वच्छ वातावरण में सांस ले सकें और स्वस्थ परंपराओं का प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है।