कानपुर विश्वविद्यालय के छात्र अब रूस में करेंगे पढ़ाई:एमओयू में हुआ हस्ताक्षर

Uncategorized

(www.arya-tv.com) छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के छात्रों को अब रूस विश्वविद्यालय में अपनी पढ़ाई और रिसर्च करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा रूस के छात्र भी कानपुर विश्वविद्यालय में आकर पढ़ाई और रिसर्च करेंगे। इसके लिए कानपुर विश्वविद्यालय और रूस के विश्वविद्यालय के बीच सोमवार को ऑनलाइन एमओयू हस्ताक्षर हुआ है।

विश्वविद्यालय का पहला अंतरराष्ट्रीय समझौता
कानपुर विश्वविद्यालय का यह पहला अंतरराष्ट्रीय समझौता है, जिसमें सीएसजेएमयू ने रूस की पेस्ट्रोजाबोस्क स्टेट यूनिवर्सिटी से समझौता किया है। सीएसजेएमयू के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक और रूस की यूनिवर्सिटी के अंतरराष्ट्रीय विभाग की प्रमुख निदेशक प्रो. मरीना गोसदेवा के बीच यह करार हुआ है। दोनों ने एमओयू साइन करने के बाद ऑनलाइन बैठक कर शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और अत्याधुनिक रिसर्च को लेकर एक रणनीति तैयार की है।

रूस में चल रही रिसर्च की दी जानकारी
प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि रूस की इस यूनिवर्सिटी की QS रैंकिंग 260 है। इस समझौते के बाद लेक्चर सीरीज, संयुक्त रिसर्च प्रोग्राम, फैकेल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम, स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम की शुरुआत की जाएगी। प्रो. मरीना गोसदेवा ने रूस में चल रही विभिन्न रिसर्च के बारे में विस्तार से बताया और आगामी योजनाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय डायबिटीज एवं निर्माण क्षेत्र में होने वाले शोध में अपना काम अच्छा कर रहा है।

बैठक में यह लोग भी रहे मौजूद
ऑनलाइन बैठक के दौरान प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, प्रबंध विभाग के प्रो. अंशु यादव, इंजीनियर विभाग की डॉ. दृष्टि मित्रा, फार्मेसी विभाग के डॉ. शशी किरण सिंह, प्रो. आरके द्विवेदी, प्रो. नीरज सिंह, अशोक तिवारी, डॉ. प्रभात द्विवेदी, डॉ. विशाल शर्मा, डॉ. विजय शर्मा आदि मौजूद रहे।