50 हजार रुपए देकर बाबू के पास भेजा, राशि लेकर जेब में रखते ही टीम ने दबाेचा, निलंबित

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) भोपाल संभाग की लोकायुक्त टीम ने रायसेन तहसील कार्यालय में तहसीलदार के बाबू आरएन साहू उर्फ गुड्डू भैया को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह बाबू जमीन की नपती और नामांतरण करने के लिए एक लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा था, उसकी पहली किश्त के रूप में जैसे ही शिकायतकर्ता विवेक मालवीय ने बाबू को 50 हजार रुपए की राशि उसके हाथ में थमाई और बाबू ने अपनी पैंट की जेब में रखी, तभी लोकायुक्त की टीम ने इस बाबू को दबोच लिया। टीम ने बाबू के पैंट की जेब से रिश्वत के रूप में ली गई 50 हजार रुपए की राशि जब्त कर ली। वहीं लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद कलेक्टर अरविंद दुबे ने तहसील कार्यालय के बाबू आरएन साहू को निलंबित कर दिया है।

तहसील के बाबू द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत 8 मई को भोपाल लोकायुक्त एसपी से की गई थी। मामले की सत्यता परखने के बाद लोकायुक्त भोपाल की निरीक्षक रजनी तिवारी, इंस्पेक्टर मनोज पटवा, नीलम पटवा, विकास पटेल, प्रधान आरक्षक राजेंद्र पावन,मुकेश सिंह,मनमोहन साहू, हेमेंद्र पल,मनोज मांझी सोमवार को दोपहर पौने एक बजे तहसील कार्यालय के परिसर में पहुंच गए थे। योजनाबद्ध तरीके से लोकायुक्त की टीम ने शिकायतकर्ता को 50 हजार रुपए की राशि देकर बाबू के पास भेजा था।

तहसील कार्यालय में एक साल पहले दिया आवेदन

मंडीदीप के एड. राजकुमार पाटीदार और पंकज श्रीवास्तव के असिस्टेंट के रूप में विवेक मालवीय रायसेन में काम देखते हैं। इस मामले से जुड़े शिकायतकर्ता विवेक मालवीय ने बताया कि उसके क्लाइंट इशाक खान की रायसेन तहसील के गांव बागोद में 20 एकड़ जमीन है। इसकी नपती और नामांतरण का कार्य होना है। इसके लिए तहसील कार्यालय में एक साल पहले आवेदन लगाया था। नपती और नामांतरण करवाने के लिए रायसेन तहसील के एक आरआई को 50 हजार रुपए की राशि दे चुके हैं। इसके बाद भी उसके क्लाइंट की जमीन की न तो नपती हुई और न ही नामांतरण। एक साल से परेशान किया जा रहा है। इसी काम के लिए अब तहसील का बाबू आरएन साहू द्वारा एक लाख रुपए की डिमांड की जा रही थी। रिश्वत की पहली किश्त के रूप में 50 हजार रुपए देने की बात हुई थी।

फ्लैश बैक : लोकायुक्त की अब तक की गई कार्रवाई

24 नवंबर 2022 को राजस्व विभाग के आरआई सैय्यद कौसर को सीमांकन करने के लिए 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा था। 30 दिसंबर 2022 को जिला पंचायत कार्यालय रायसेन में पदस्थ संविदा डाटा एंट्री आॅपरेटर आशीष श्रीवास्तव को रोजगार सहायक को बहाल करवाने के लिए 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया था ।

21 जनवरी 2023 को फर्नीचर दुकान का लाइसेंस बनवाने के नाम पर दो हजार की रिश्वत लेते हुए बाड़ी में वनरक्षक सुरेश कुमार व्यास को ट्रेस किया गया था। 27 अप्रैल 2023 को बरेली के हल्का नंबर 54 के पटवारी रामनारायण सक्सेना को बटांकन और सीमांकन में सुधार करने के नाम पर 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया था।

इस मामले में और कितने लोग शामिल, की जा रही जांच

रायसेन तहसील के बाबू आरएन साहू को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है। जमीन की नपती और नामांतरण कार्य के नाम पर यह राशि मांगी गई थी। इस कार्य में कौन-कौन शामिल हैं, उसकी भी जांच की जा रही है। यदि किसी और की संलिप्तता पाई जाती है तो प्रकरण दर्ज किया जाएगा। – रजनी तिवारी, इंस्पेक्टर लोकायुक्त भोपाल

कार्रवाई के बाद तहसील कर्मचारी दहशत में रहे

सोमवार को तहसील कार्यालय में हुई लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया। तहसील और एसडीएम कार्यालय के कई कर्मचारी कार्यालय छोड़कर भाग गए। इन दोनों कार्यालय में उनकी सीट शाम तक खाली रही। हालांकि कुछ कर्मचारी अपना कार्य करते रहे, लेकिन उनके चेहरे पर भी लोकायुक्त की दहशत साफ दिखाई दी। लोकायुक्त की कार्रवाई शुरू होने के बाद तहसील कार्यालय में होने वाली सुनवाई सहित अन्य काम काज ठप हो गए।

सात माह में भ्रष्टाचार के आरोप में छह पकड़े गए

रायसेन जिले में नवंबर 2022 से लोकायुक्त टीम भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। सात माह में छह कर्मचारी लोकायुक्त की गिरफ्त में अा चुके हैं। 2023 के पांच महीने में ही तीन भ्रष्ट कर्मचारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।