ब्रिटेन सरकार ने दिया कोरोना वैक्सीन की 11.4 करोड़ डोज का ऑर्डर

# ## Health /Sanitation

(www.arya-tv.com)ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे के बीच ब्रिटेन सरकार ने फाइजर-बायोएनटेक और मॉर्डना से 11.4 करोड़ वैक्सीन डोज खरीदने का ऐलान किया है। अगले दो साल में सरकार वैक्सीनेशन ड्राइव को बढ़ाने पर जोर दे रही है। सरकार ने मॉर्डना वैक्सीन के 6 करोड़ डोज और फाइजर-बायोएनटेक के 5.4 करोड़ शॉट ऑर्डर किए हैं। ब्रिटेन ने अगले दो महीने में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को तीसरी डोज देने का टार्गेट रखा है।

द. अफ्रीका में कोरोना की रफ्तार दोगुनी हुई
दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए मामले एक दिन में दोगुने हो गए हैं। बुधवार शाम यहां के नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर कम्युनिकेबल डिसीसेज ने बताया कि पिछले 24 घंटे में वहां 8,561 मामले दर्ज किए गए, जबकि उससे 24 घंटे पहले सिर्फ 4,373 मामले सामने आए थे। इसके बाद सरकार पर दबाव बढ़ गया है कि वह बिना वैक्सीन वाले लोगों पर प्रतिबंध लगाए, ताकि एक तय संख्या से ज्यादा अनवैक्सीनेटिड लोग एक जगह जमा न हो पाएं।

वहीं, दक्षिण अफ्रीकी साइंटिस्ट्स ने चेताया है कि अभी से यह मान लेना जल्दबाजी होगा कि ओमिक्रॉन हल्की बीमारी देगा। साइंटिस्ट्स ने कहा कि फिलहाल ओमिक्रॉन के असली प्रभाव की सही जानकारी देना मुश्किल है। अभी ज्यादातर युवा आबादी इससे संक्रमित हो रही है, जो वायरस से लड़ने में सक्षम हैं। ऐसे में यह बड़े लोगों, बच्चों और बीमार लोगों पर क्या असर डालेगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है

अफ्रीका से पहले लंदन में ओमिक्रॉन मिलने का दावा
दुनिया में कोरोना के नए वैरिएंट से हलचल मची हुई है। अफ्रीका में ओमिक्रॉन की पुष्टि के बाद इसे अफ्रीकी वायरस या बोत्सवाना वैरिएंट कहा जाने लगा था। लेकिन अब जानकारी सामने आ रही है कि दक्षिण अफ्रीकी डॉक्टरों की तरफ से इस नए वैरिएंट की पहचान किए जाने से पहले ही लंदन में यह वायरस मौजूद था।