ब्रिटिश PM बोले- कोविड-19 का नया वैरिएंट ज्यादा खतरनाक

International

(www.arya-tv.com) दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 9.87 करोड़ के ज्यादा हो गया। 7 करोड़ 08 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 21 लाख 14 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने देश में मिले कोरोनावायरस के नए वैरिएंट को ज्यादा खतरनाक बताया है। उन्होंने आशंका जताई कि शायद मौतों का आंकड़ा बढ़ने की यही वजह हो।

अब सतर्क रहना होगा
कोविड-19 का नया वैरिएंट पिछले महीने सबसे पहले ब्रिटेन में ही पाया गया था। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इस पर पहली बार बोले। शुक्रवार शाम जॉनसन ने कहा- हमें जानकारी मिली है कि नया वायरस बहुत तेजी से फैलता है। इसके बारे में कुछ सबूत भी हमें मिल चुके हैं। सबसे पहले इसका पता हमें लंदन में लगा था। हो सकता है कि इसकी वजह से मौतों का आंकड़ा बढ़ा हो।

ब्रिटेन सरकार के पूर्व चीफ साइंटिफिक एडवाइजर डॉक्टर पैट्रिक वॉलेस ने भी जॉनसन की बातों का समर्थन किया। उन्होंने कहा- हमारे सामने डाटा है और इसे नकारा नहीं जा सकता, लेकिन यह भी सही है कि अब भी कुछ बातों का जवाब मिलना बाकी है। 60 साल से ज्यादा की उम्र के लोगों को खतरा ज्यादा है। अगर इस उम्र के एक हजार लोग नए वैरिएंट से संक्रमित होते हैं तो 60 में मौत का खतरा है।

अमेरिका में 6 जनवरी की घटना भारी पड़ी
CNN की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी संसद के बाहर और अंदर 6 जनवरी को डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थकों की हिंसा के दौरान 6 पुलिस अफसर संक्रमित भी हुए। इसकी जानकारी कैपिटल हिल पुलिस ने ही दी है। पुलिस के मुताबिक, 6 जनवरी के बाद इस इलाके में 19 लोगों के संक्रमित होने की जानकारी मिली। इनमें से 6 पुलिस अफसर हैं। पुलिस के मुताबिक, हंगामा करने वाले लोग मास्क नहीं लगाए थे। बहुत मुमकिन है कि संक्रमण की एक बड़ी वजह यही रही हो। बता दें कि चार सांसदों के संक्रमित होने की पुष्टि पहले ही की जा चुकी है।