पंजाब में 15 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू; दिल्ली AIIMS में डॉक्टर्स की छुट्टियां रद्द

# ##

(www.arya-tv.com)  पंजाब में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत फुली वैक्सीनेटेड लोगों को ही दफ्तर जाने की अनुमति होगी। इसमें सरकारी और प्राइवेट दोनों दफ्तर शामिल हैं। बार, सिनेमा हॉल, मॉल, रेस्तरां और स्पा को 50% कैपिसिटी के साथ चलाने का आदेश दिया गया है। इसके लिए कर्मचारियों को भी वैक्सीन की दोनों डोज लगी होनी जरूरी है। राज्य में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है।वहीं, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली AIIMS ने 5 से 10 जनवरी के विंटर वैकेशन को रद्द कर दिया गया है। AIIMS प्रशासन ने सभी फैकल्टी मेंबर्स को तत्काल प्रभाव से ड्यूटी जॉइन करने को कहा है।

स्कूल-कॉलेज, यूनिवर्सिटी और कोचिंग सेंटर भी बंद

इसके अलावा स्कूल-कॉलेज, यूनिवर्सिटी और कोचिंग सेंटर भी बंद कर दिए गए हैं। स्पोर्ट्स कॉम्प्लैक्स, स्विमिंग पूल, जिम और स्टेडियम भी बंद करने का फैसला लिया गया है। होटल और रेस्टोरेंट 50% क्षमता से काम कर सकते हैं। इसके अलावा AC बसों में आधी ही सवारियां बैठ सकती है। इस संबंध में शाम को CM चरणजीत चन्नी मंगलवार शाम को रिव्यू मीटिंग कर रहे हैं, जिसके बारे में औपचारिक आदेश जारी कर दिए जाएंगे।

पटियाला में हॉस्टल खाली, HC में फिजिकल हियरिंग बंद

हालात यह है कि पटियाला में मेडिकल कॉलेज में एक ही दिन में 100 से ज्यादा डॉक्टर और स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव मिले, जिसके बाद हॉस्टल खाली करवा दिया गया। करीब 1 हजार स्टूडेंट्स के कोरोना टेस्ट कराए गए हैं। वहीं हालात बिगड़ते देख पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने फिजिकल हियरिंग बंद कर दी है। अब सिर्फ वर्चुअल सुनवाई होगी। फिलहाल यह आदेश 5 से 14 जनवरी तक लागू रहेगा।

मनोज तिवारी  कोरोना पॉजिटिव

  • BJP सांसद मनोज तिवारी मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मनोज तिवारी ने ट्टीट कर बताया कि वे 2 जनवरी की रात से ही बीमार महसूस कर रहे थें। हल्के बुखार और ज़ुकाम होने के बाद उन्होंने टेस्ट कराया, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव मिले।
  • ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया(DCGI) की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) मंगलवार को मीटिंग करेगी। इसमें भारत बायोटेक की नाक से दी जाने वाली कोरोना वैक्सीन के आवेदन की जांच की जाएगी। मीटिंग में वैक्सीन को बूस्टर शॉट के तौर पर मंजूरी भी दी जा सकती है।
  • महाराष्ट्र में भिवंडी के एक आश्रम स्कूल के 28 छात्रों और 2 स्टाफ सहित 30 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
  • छत्तीसगढ़ में बस्तर के चिंतागुफा के CRPF कैंप में 38 जवानों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी जवानों को बैरक में ही क्वारैंटाइन किया गया है।
  • तिहाड़ के विभिन्न जेलों में दो कैदी और 6 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले जुलाई 2021 में यहां संक्रमण के केस मिले थे।