रूस ने कोरोना की दवा फार्मेसी दुकानों में बेचने की मंजूरी दी, मरीज प्रिस्क्रिप्शन दिखाकर इसे खरीद सकेंगे

Health /Sanitation

(www.arya-tv.com)दुनिया में संक्रमितों का आंकड़ा 3.06 करोड़ से ज्यादा हो गया है। इसी दौर में एक अच्छी खबर ये है कि ठीक होने वालों की संख्या भी अब 2 करोड़ 22 लाख से ज्यादा हो चुकी है। महामारी में मरने वालों की संख्या 9 लाख 54 हजार 271 हो गई है।

रूस ने कोरोना की कोरोनाविर नामक दवा को फार्मेसी दुकानों में बेचने की मंजूरी दे दी है। अगले हफ्ते से यह दवा दुकानों में मिल सकेगी। आर. फार्मा की इस दवा को हल्के और मध्यम लक्षणों वाले मरीज प्रिस्क्रिप्शन दिखाकर खरीद सकेंगे।

इससे पहले मई में एविफेविर दवा को कोरोना मरीजों के लिए इस्तेमाल में लाने की इजाजत दी गई थी। दोनों ही दवा जापान में तैयार फेविपिराविर केमिकल से तैयार की गई है। फिलहाल इस केमिकल से बनी दवा का इस्तेमाल दुनिया भर में वायरस के इलाज के लिए किया जा रहा है।

न 10 देशों में कोरोना का असर सबसे ज्यादा

देश संक्रमित मौतें ठीक हुए
अमेरिका 69,14,422 2,03,013 41,81,269
भारत 53,05,475 85,625 42,05,201
ब्राजील 44,66,828 1,35,203 37,53,082
रूस 10,91,186 19,195 9,01,207
पेरू 7,50,098 31,146 5,94,513
कोलंबिया 7,43,945 23,665 6,15,457
मैक्सिको 6,84,113 72,179 4,88,416
साउथ अफ्रीका 6,57,627 15,857 5,86,844
स्पेन 6,59,334 30,495 उपलब्ध नहीं
अर्जेंटीना 6,01,713 12,491 4,67,286

इजराइल: दोबारा लॉकडाउन लगा

इजराइल में नए साल ‘रोश हशाना’ की छुट्टियों से पहले दोबारा तीन हफ्ते का लॉकडाउन लगाया गया है। देश में अब तक संक्रमण 1.76 लख मरीज मिल चुके हैं, जबकि 1169 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, गुरुवार रात तेल अवीव में हजारों लोगों ने दोबारा लॉकडाउन लगाए जाने का विरोध किया।