मेरठ में तेजी फैल रहा कोरोना,जानिए कितने आए नये मामले

Meerut Zone

मेरठ (www.arya-tv.com) मेरठ जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। रविवार को रिकार्ड 664 मरीज मिले, जबकि संक्रमण दर दस प्रतिशत पार हो गई। इससे पहले 16 मई 2021 में मरीजों की संख्या 600 पार मिली थी। लोकप्रिय अस्पताल में भर्ती लिवर सिरोसिस के 68 साल के मोहकमपुर निवासी मरीज की मौत हुई। मेडिकल कालेज में बुलंदशहर निवासी की मौत हुई है। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने कहा है कि आने वाले दिनों में आंकड़े और बढऩे की आशंका है, लेकिन आइसीयू में भर्ती की नौबत नहीं आएगी।

5860 सैंपलों की जांच

मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान ने बताया कि रविवार को 5860 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 664 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई। इसमें 397 पुरुष और 267 महिलाएं हैं, जबकि 49 बच्चे हैं। संंक्रमण दर 11.33 प्रतिशत मिली, जबकि 2204 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। जिले में 2220 एक्टिव केस हैं। चार सौ से ज्यादा कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। रविवार को 16 नए मरीज भर्ती किए गए हैं। 24 मरीज डिस्चार्ज किए गए।

मेडिकल कालेज के कोविड वार्ड प्रभारी डा. धीरज राज ने बताया कि दस से ज्यादा मरीज यहां भर्ती हैं, जिसमें तीन को आक्सीजन पर रखना पड़ा है। आने वाले दिनों में आइसीयू बेडों पर भर्ती की आशंका देखते हुए स्टाफ को अलर्ट किया गया है। डा. धीरज ने बताया कि वार्ड में 60 से ज्यादा वेंटिलेटर हैं, जिसका जरूरत पडऩे पर प्रयोग होगा। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जनवरी के अंत तक पीक आ जाएगा।