आगरा में फिर फैलने लगा कोरोना, सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 70

Agra Zone Health /Sanitation

(www.arya-tv.com) आगरा में कोरोना संक्रमण के नए मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 19 लोग संक्रमित मिले हैं। सात मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। 2240 सैंपल की जांच की गई। इससे पूर्व शुक्रवार को आठ नए मरीज मिले थे। 21 मरीज स्वस्थ हुए थे।

ताजनगरी में 17 अप्रैल के बाद से हर दिन नए कोरोना मरीज मिल रहे हैं। 28 अप्रैल को 21 लोग संक्रमित मिले थे। इसके बाद शुक्रवार को फिर नए मरीजों की संख्या में उछाल आया। 19 नए मरीज मिलने से अब जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 70 हो गई है। कोरोना संक्रमण के आंकड़े फिर से डराने लगे हैं।

3 मार्च 2020 को आगरा में पहला मरीज मिला था। तब से अब तक कोरोना की तीन लहर बीत चुकी है। अब फिर से मरीज बढ़ने लगे हैं। प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार अब तक कुल 36353 मरीज मिल चुके हैं। इनमें 465 मरीजों की मौत हो चुकी है। 35818 मरीज ठीक हो गए। 26.42 लाख से अधिक सैंपल की जांच हो चुकी है।