टीका लगवाने वालों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, जिसमें चिकित्सक भी है सामिल

Varanasi Zone

वाराणसी(www.arya-tv.com) एक ओर जहां अधिक से अधिक लोगों से कोरोना का टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर वाराणसी में पहले से कोरोना का टीका लगवाने वालों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की खबरों ने लोगों की चिंता और बढ़ा दी है। इसमें टीका लगवाने वाले सामान्य लोगों के साथ ही चिकित्सक भी अब संक्रमित होने लगे हैं।

खास बात यह है कि टीका लगवाने वाले जिन चिकित्सकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें कुछ को सर्दी, खांसी जुकाम हुआ तो कुछ घर के सदस्य की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कांटेक्ट ट्रेसिंग में जांच कराने गए थे। अब संक्रमण की पुष्टि होने के बाद ऐसे लोग हैरान हैं। हालांकि पिछले दिनों रथयात्रा निवासी जिन लोगों में टीका लगवाने के बाद संक्रमण की पुष्टि हुई थी, उन्हें केवल सर्दी, खांसी ही थी। इसके अलावा बृहस्पतिवार को आई रिपोर्ट में चिकित्सक के साथ ही बीएचयू के नर्सिंग स्टाफ की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। 

पहला मामला
ब्रिज इन्क्लेव सुंदरपुर में रहने वाले 69 वर्षीय निजी चिकित्सक ने कोरोना का टीका लगवाया था, अब रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह खुद भी हैरान है। बताया कि 16 जनवरी को पहली डोज और 15 फरवरी को दूसरी डोज लगवाई थी। एक निजी चिकित्सा संस्थान से जुड़े चिकित्सक ने बताया कि सर्दी, खांसी लग रही थी और बाहर भी जाना था, इसलिए जांच करवाई। होम आईसोलेशन में हैं, बहुत ज्यादा कोई परेशानी नहीं है। 

दूसरा मामला  
श्रीरामनगर कालोनी महमूरगंज में रहने वाले सेवानिवृत्त 72 वर्षीय सरकारी चिकित्सक ने 18 फरवरी को पहली, जबकि 18 मार्च को को टीके की दूसरी डोज लगाई थी। बातचीत में बताया कि दो-तीन दिन से सर्दी, खांसी, जुकाम होने लगा तो जांच कराने गए तो यहां पॉजिटिव रिपोर्ट आई। 

तीसरा मामला 
जगतगंज में रहकर निजी क्लीनिक चलाने वाले 63 वर्षीय चिकित्सक ने 29 जनवरी और 26 फरवरी को कोरोना का टीका लगवाया था। बताया कि चिकित्सक बेटे ने भी कोरोना का टीका लगवाया है। बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और कांटेक्ट ट्रेसिंग में जांच कराने गए तो वहां से रिपोर्ट पॉजिटिव होने की जानकारी मिली। बताया कि किसी तरह का कोई लक्षण नहीं था। होम आईसोलेशन में हैं, किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है।