मेरठ में लगातार बढ़ रहा है कोरोना, हर सातवां व्यक्ति कोरोना से संक्रमित

Meerut Zone

(www.arya-tv.com) तीसरी लहर में कोरोना की रफ्तार चरम पर है। मेरठ में शुक्रवार को कोरोना की जांच कराने वाला हर सातवां व्यक्ति संक्रमित निकला। 7482 लोगों की जांच की गई है, जिनमें अपर निदेशक स्वास्थ्य समेत कोरोना के 1202 नए मरीज मिले, जबकि दो की मौत हो गई।

मृतकों में नौचंदी क्षेत्र निवासी 28 वर्षीय युवक और 63 वर्षीय बेगमबाग निवासी महिला शामिल हैं। दोनों पहले से बीमार थे। नए मरीजों में पुलिसकर्मी, कारोबारी, शिक्षक, छात्र-छात्राएं, नौकरीपेशा, फ्रंट लाइन वर्कर और हेल्थ केयर वर्कर आदि शामिल हैं। सक्रिय केस 7223 हो गए हैं। 26 अस्पतालों में भर्ती हैं। 7197 होम आइसोलेशन में हैं। इन मरीजों में पुरुष वर्ग से 730 और महिला वर्ग से 472 हैं। इनमें 91 बच्चे व किशोर (लड़के-लड़कियां) भी शामिल हैं।

कोरोना के मरीजों के सबसे ज्यादा कंकरखेड़ा में 132, पल्हेड़ा में 104 और जयभीमनगर में 99 मिले। नंगला बट्टू में 89, कैंट में 57, संजयनगर में 56, राजेंद्रनगर में 52, मलियाना में 50, रजबन में 45, कसेरूबक्सर में 42, पुलिस लाइंस में 40, शकूरनगर में 39, रजपुरा में 38, अब्दुल्लापुर में 35, लल्लापुरा में 33, दौराला में 31, मवाना में 29, साबुन गोदाम में 29, मकबरा डिग्गी में 23, तहसील में 23, माछरा में 21, कुंडा में 20, जाहिदपुर और जानी में 17-17 मरीज मिले हैं। बाकी अन्य क्षेत्रों के हैं।

शुक्रवार को कोरोना संक्रमित हुए 229 मरीजों की छुट्टी हुई है। तीसरी लहर में यह एक दिन में छुट्टी हुई मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है। अब कोरोना प्रोटोकॉल के हिसाब से संक्रमित आने के सात दिन बाद नेगेटिव मान लिया जाता है। 11 अस्पताल में से छुट्टी हुई, बाकी सभी होम आइसोलेशन में थे।

सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन का कहना है कि कोरोना की इस तीसरी लहर में राहत देने वाली बात बस यही है कि अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या एक प्रतिशत भी नहीं है। बाकी 99 प्रतिशत से अधिक होम आइसोलेशन में हैं। अधिकांश मरीज गंभीर नहीं हैं। जो गंभीर हैं, वे कोरोना के अलावा पहले से ही बीमार हैं।