वैश्विक महामारी कोरोना से मिलकर लड़ेंगे तभी जीत होगी

Lucknow

लखनऊ। वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस को मिलकर ही हराया जा सकता है। संक्रमण की रोकथाम और उससे आये संकट में जुटा हर वो व्यक्ति कोरोना वारियर है जो दिल से अपने काम को अंजाम दे रहा है जान की परवाह किए बगैर ये लोग कोरोना वायरस के संक्रमण को मात देने में जुटे हैं।

उक्त बातें उ०प्र भा.ज.पा. के पूर्व प्रदेश मंत्री एवं यूपीसीएलडीएफ के चेयरमैन श्री वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने आज लखनऊ जिले में सरोजनीनगर क्षेत्र के बंथरा बाज़ार में श्री शिव कुमार तिवारी”पप्पू” के नेतृत्व में व्यापारियों द्वारा पी०एम०केयर्स फण्ड में चेकों के माध्यम से धनराशि देते समय उपस्थित लोगो के बीच कहीं।

भा०ज०पा० नेता श्री तिवारी ने कहा कि सरकारी व गैर सरकारी स्तर पर कोरोना महामारी को हराने के अभिनव प्रयास चल रहा हैं हम सबको सरकार और प्रशासन का सहयोग कर लॉकडाउन का पूर्ण रूप से पालन करना चाहिए हैं तभी कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा।

उन्होंने ने कोरोना संक्रमण से आये संकट से लड़ने हेतु व्यापारीयों, उद्योगपतियों तथा सम्पन्न नागरिकों से अपने सामर्थ्य अनुसार पी०एम०केयर्स में धनराशि दान करने तथा अपने आस पास जरूरत मंद परिवारों को दैनिक वस्तुयें आटा, चावल, दाल, नमक, तेल जैसी खाद्य सामग्री देने की अपील की। इस अवसर सरोजनीनगर क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता श्री राम चन्दर सिंह”चन्दर”, वरिष्ठ पत्रकार श्री राजन पाण्डेय, मो०अरशद अहमद, श्री मुकेश तिवारी”पिंटू”,श्री अशोक सिंह, श्री ब्रजेश कुमार द्विवेदी, श्री सुनील गुप्ता श्री पंकज तिवारी, श्री अजय तिवारी, श्री राहुल तिवारी उपस्थित थे।