महाराजा बिजली पासी राजकीय महाविद्यालय में मनाया गया संविधान दिवस

# ## Education Lucknow

(www.arya-tv.com) महाराजा बिजली पासी राजकीय महाविद्यालय के इतिहास विभाग ने आज संविधान दिवस के अवसर पर “सुप्रीम लॉ आफ द लैंड” पर महाविद्यालय में एक व्याख्यान का आयोजन किया। कार्यक्रम का प्रारम्भ डॉ सुमन गुप्ता प्राचार्या के उद्बोधन से हुआ जिसमें उन्होंने संविधान दिवस के महत्त्व को चिन्हित करते हुए भारतीय संविधान की विशेषताओं से छात्रों को अवगत कराया। इस अवसर पर प्रबुद्ध अधिवक्ता उच्च न्यायालय लखनऊ सुश्री अलीना मसूदी ने छात्र छात्रों एवं महाविद्यालय के शिक्षकगणों को सम्बोधित करते हुए संवैधानिक मूल्यों, संविधान का महत्त्व एवं वर्तमान युग में संविधान में उल्लिखित संविधानिक कर्तव्यों एवं अधिकारों के पारम्परिक सामंजस्य के महत्त्व को समझाते हुए महाविद्द्यालय के छात्र छात्राओं को उनके कर्तव्यों के प्रति सजग किया एवं देश की सांस्कृतिक विरासतों के संरक्षण से जुडी विधियों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के अंत में इतिहास विभाग की सहायक प्रोफ़ेसर डॉ सनोबर हैदर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।