कांग्रेस ने जारी की यूपी चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट

Meerut Zone

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने पहले चरण के नामांकन से दो दिन पहले अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। इसमें मेरठ कैंट से जिला अध्यक्ष अवनीश काजला को टिकट दिया गया है । वहीं, मेरठ शहर से नगर निगम में उपाध्यक्ष रंजन शर्मा को टिकट देकर शहर में भाजपा के लिए कड़ी चुनौती तैयार कर दी है।

भाजपा ने भी कमल दत्त शर्मा को शहर सीट से मैदान में उतारा है। इसके अलावा मेरठ दक्षिण से नफीस सैफी, सरधना से सैय्यद रियानुद्दीन और सिवालखास से जगदीश शर्मा को टिकट दिया है।

इससे पहले कांग्रेस ने किठौर से बबीता गुर्जर और हसनापुर से अभिनेत्री और मॉडल अर्चना गौतम को टिकट दिया था अर्चना गौतम आज कांग्रेस पार्टी के सिंबल पर नामांकन दाखिल कर देंगी।

मुजफ्फरनगर में पुरकाजी सुरक्षित सीट से पूर्व मंत्री दीपक कुमार, मीरापुर से पूर्व विधायक मौलाना जमील कासमी उम्मीदवार होंगे। मुजफ्फरनगर सदर सीट से सुबोध शर्मा, खतौली से गौरव भाटी, बुढ़ाना से देवेंद्र कश्यप, चरथावल से डॉ. यासीन राना को मैदान में उतारा है। पिछले दिनों उनकी पत्नी ने बसपा नेताओं पर 67 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया था। बसपा छोड़कर वह कांग्रेस में शामिल हुए हैं।

कांग्रेस के उम्मीदवारों से मीरापुर और पुरकाजी सुरक्षित सीट के समीकरण बदल गए हैं। 2017 में पूर्व मंत्री दीपक कुमार सपा-कांग्रेस गठबंधन से बेहद नजदीकी अंतर से चुनाव हारे थे। मौलाना जमील कासमी 2012 में मीरापुर से ही बसपा के टिकट पर विधायक रहे हैं। खतौली में भी बसपा के टिकट पर पूर्व विधायक करतार भड़ाना के आने से सियासी उठापटक मचेगी।