गोरखपुर शहर में गंदगी दिखेने पर तुरंत करें शिकायत

Gorakhpur Zone

गोरखपुर (www.arya-tv.com) महुआ एप शहर के नागरिकों की आंख बनेगा। इस एप पर मूलभूत सुविधाओं को लेकर कोई भी दिक्कत दिखे तो अपना मोबाइल फोन निकालिए और फोटो खींचिए। समस्या की फोटो खींचने के बाद, उसकी श्रेणी अंकित कीजिए और नाम, फोन नंबर, पता आदि लिखकर पोस्ट कर दीजिए।

नगर निगम के अफसर 24 घंटे में समस्या का समाधान कराएंगे। इस एप पर स्वच्‍छता सर्वेक्षण के लिए वोटिंग भी की जा सकती है। साथ ही स्वच्‍छता का सारथी बनने के लिए भी एप में व्यवस्था है। एप पर शिकायत करने पर शहर का नंबर भी बढ़ेगा।

स्वच्‍छ सर्वेक्षण 2021 की तैयारियों में नगर निगम प्रशासन तेजी से जुटा हुआ है। नागरिकों के फीडबैक के साथ ही शौचालयों, सार्वजनिक स्थानों की सफाई, कूड़े का निस्तारण आदि को दुरुस्त करने का काम चल रहा है। इस महीने कभी भी केंद्रीय टीम गोपनीय दौरा कर सकती है। इसके मद्देनजर नागरिकों को स्व’छता से जोड़ा जा रहा है।

इन बिंदुओं पर करें शिकायत

सफाई – डस्टबिन की सफाई, कचरे का ढेर, कचरा वाहन न आना, मलबा न हटाना, खुली जगह में कचरा जलाना।

शौचालय – बिजली, पानी, सफाई, गंदगी का गलत निस्तारण, सार्वजनिक स्थान पर शौच, सीवर ओवरफ्लो।

नाला – खुला मैनहोल, नाला सफाई न होना, सड़क पर जलभराव।

मृत जानवर- कहीं मृत जानवर दिखे तो फोटो खींचकर अपलोड करें।

कोविड 19- भोजन के लिए सहायता, चिकित्सा के लिए सहायता, रोगी को अस्पताल भेजने की व्यवस्था, फागिंग, सफाई आदि के लिए भी मोहुआ एप के माध्यम से मदद ली जा सकती है स्ट्रीट आर्ट, सार्वजनिक स्थानों पर पेंटिंग, सार्वजनिक शौचालयों की सफाई, पार्क की सफाई, स्वच्‍छता के लिए जागरूकता कार्यक्रम समेत अन्य कार्य कर कोई भी नागरिक मोहुआ एप पर इसे अपलोड कर सकता है।

ऐसे डाउनलोड करें एप

प्ले स्टोर में जाकर स्वच्‍छता-मोहुआ एप डाउनलोड करें। मोबाइल नंबर फीड कर नागरिक परिवर्तन की शुरुआत कर हीरो बन सकते हैं। अपर नगर आयुक्त डीके सिन्हा का कहना है कि महुआ एप को न सिर्फ डाउनलोड करें बल्कि समस्या दिखने पर शिकायत भी करें। शिकायत का 24 घंटे में निस्तारण कराया जाएगा। शिकायत पर स्व’छ सर्वेक्षण में नंबर भी मिलेगा।