गोरखपुर में दो युवक और एक महिला ने किया सुसाइड:किसी भी मामले में पुलिस से शिकायत नहीं

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) गोरखपुर में 24 घंटे के अंदर तीन लोगों ने सुसाइड कर लिया। खुदकुशी करने वालों में एक किशोर, एक युवक और एक महिला शामिल है। यह तीनों घटनाएं अलग- अलग समय पर जिले के अलग- अलग इलाकों में तो हुई, लेकिन तीनों के सुसाइड कर तरीका एक ही है।

तीनों मृतकों ने घर में पंखे से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तो भेज दिया। लेकिन इनमें से एक भी मामले में पुलिस को तहरीर नहीं मिली है।

पति से फोन पर विवाद के बाद कर ली खुदकुशी
गुलरिहा के सरहरी रघुनाथपुर टोला भगवानपुर में बुधवार की रात फोन पर पति-पत्नी के बीच कहासुनी के बाद पत्नी ने खुदकुशी कर ली। बेटे की सूचना पर परिवार के अन्य लोगों को घटना की जानकारी हुई। परिवार के लोगों ने कमरे में फंदे से लटक रही लाश नीचे उतारी।

भगवानपुर निवासी शिवनाथ यादव के बेटे अवधेश की शादी पिंकी से हुई थी। अवधेश यादव बाहर रह कर काम करता है। बुधवार की रात में पिंकी और अवधेश की मोबाइल पर बात हो रही थी। दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इससे नाराज होकर पिंकी ने खुदकुशी कर ली। युवक ने अपने परिवार और ससुराल वालों को पूरी बात बताई। रात में ही लड़की के मायके वाले भी उसके घर पहुंच गए।

मां ने डांटा तो तो किशोर ने कर लिया सुसाइड
बड़हलगंज इलाके के धोबौली गांव के 14 साल के एक किशोर ने भी सुसाइड कर लिया। वह अपनी मां की डांट से नाराज था। इसके बाद उसने गुरुवार की दोपहर कमरे में पंखे में फंदा डालकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने ग्रामीणों की मौजूदगी में पंचनामा बनवाकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

धोबौली गांव निवासी देव नारायण सिंह का 14 साल का बेटा विशाल सिंह खेत से सुबह घर लौटा। मां ने घर को पानी डालकर धोया था, लेकिन विशाल नंगे पांव घर में घुस गया, जिससे कि घर गंदा हो गया और मां नाराज हो गई। इस पर विशाल की मां ने उसे डांट दिया। इसी बात से नाराज होकर विशाल अपने कमरे में चला गया। कुछ देर बाद बड़ी बहन खाना खाने को बुलाने गई तो किसी तरह की कोई आहट नहीं मिली।

परिवार ने किया अंतिम संस्कार
खिड़की से झांककर जब देखी तो विशाल पंखे में लगे फंदे से लटक रहा था। यह देख वह चीखने लगी थोड़ी ही देर में घटना की सूचना पर पूरे गांव में कोहराम मच गया। किसी ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने ग्रामीणों की उपस्थिति में पंचनामा बनवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। शाम को परिजनों ने मुक्तिपथ पर अन्तिम संस्कार कर दिया।

प्रेमिका के रह रहे युवक की भी फंदे से लटकती मिली लाश
गीडा इलाके के नौसड़ में एक युवक शादी शुदा महिला के साथ किराए के मकान में रह रहा था। बुधवार की देर रात युवक ने कमरे के पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

परिवार से अलग रहता था शैलेश
रामगढ़ताल इलाके के महेवा के रहने वाले शिवानंद गुप्ता का 24 साल का बेटा शैलेश गुप्ता की शादी नहीं हुई थी। लेकिन वह एक शादीशुदा महिला तथाकथित प्रेमिका के साथ नौसड़ में एक किराए के मकान में कमरा लेकर रहता था। बुधवार को उसकी फंदे से लटकती लाश मिली। जिसकी सूचना प्रेमिका ने प्रेमी के मोबाइल से ही घर वालों को दिया।

शैलेश के परिजनों ने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। तत्काल उसे फंदे से उतारकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां ने डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल, अभी परिवार के लोगों ने पुलिस को तहरीर नहीं दी है।