महानगर में सीएमएस की बिल्डिंग सील, बिना नक्शा पास कराए निर्माण चल रहा था

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) एलडीए ने अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई की है। महानगर में संपत्ति संख्या-बी-321, सेक्टर-बी में बिना नक्शा पास कराए ही निर्माण सीएमएस स्कूल का निमार्ण हो रहा था। जिसे सील कर दिया गया है।

बिना नक्शा पास कराए निर्माण नहीं हो सकता। इस कारण परिसर को सील कर दिया गया है। अवैध निर्माण को सील करने के बाद एलडीए ने सूची डाली है। उसमें सीएमएस के जगदीश गांधी और कवि नरेश सक्सेना सहित बड़े अधिकारियों के यहां का निर्माण सील करने का जिक्र था।

कुछ ही देर में प्रबंधन की तरफ से इसको बदल दिया गया। सूची की जगह पर केवल संख्या डाल दिया गया। एलडीए की तरफ से की गई कार्रवाई में जोन एक में 11, जोन दो में 12, जोन तीन में 6, जोन चार में 2, जोन पांच में 4, जोन छह में 5 और जोन 7 में 5 अवैध निर्माण सील किए गए। इस दौरान एक भी होटल या कॉमर्शियल निर्माण सील नहीं किया गया। जो पहले से ही बिना नक्शा पास कराए चल रहे हैं।

इनके खिलाफ भी हुई सीलिंग की कार्रवाई

-महानगर सेक्टर-ए, मन्दिर मार्ग पर बेसमैंट का निर्माण कॉमर्शियल गतिविधि के लिए किये जाने पर सील किया गया।

-खुर्रमनगर चौराहे के पास एक काम्प्लैक्स में अवैध निर्माण सील किया गया।

-मेसर्स शुभ शक्ति डेवलपर्स के सहारा स्टेट में अवैध निर्माण किये जाने पर परिसर के कुछ हिस्से को सील किया गया है।

-गोमती नगर के विशाल खण्ड में स्वीकृत मानचित्र के विरूद्ध मकान का अवैध निर्माण कराने पर सील कर दिया गया है।