खोराबार आवासीय योजना और मेडिसिटी का 28 मार्च को शिलान्यास करेंगे सीएम योगी

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) गोरखपुर को इस नवरात्रि में एक नए टाउनशिप की सौगात मिलेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खोराबार आवासीय योजना और मेडिसिटी का 28 मार्च को शिलान्यास करेंगे। इसके लिए यहां तैयारियां तेज हो गई हैं। इस योजना को लांच करेंगे साथ ही सीएम यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

उनके आने की तैयारियों को लेकर डीएम कृष्णा करुणेश, जीडीए उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल एवं सीडीओ संजय कुमार मीना व एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने सोमवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। जनसभा में 5 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी।

विकास कायों का भी होगा लोकार्पण और शिलान्यास
इस मौके पर मुख्यमंत्री कुछ अन्य विकास कार्यों का भी लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। खोराबार में जीडीए की ओर से 175 एकड़ में आवासीय एवं मेडिसिटी योजना लांच की जा रही है। 100 एकड़ में आवासीय, जबकि 75 एकड़ में मेडिसिटी योजना विकसित की जाएगी।

आवासों की भी होगी लांचिंग
मुख्यमंत्री इस योजना के शिलान्यास के साथ ही मिवान तकनीक से बनने वाले रोहिणी एन्क्लेव, खोराबार में EWS, LIG, सुपर LIG और MIG आवासीय योजनाओं की भी लांचिंग करेंगे। साथ ही GDA द्वारा अवस्थापना निधि से निर्मित सड़क व नाली का लोकार्पण भी करेंगे। खोराबार में बन रहे विद्युत सब स्टेशन के पास कार्यक्रम का आयोजन होगा। निरीक्षण के दौरान GDA के सहायक अभियंता एके तायल व अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

डीएम ने किया गोड़धोइया नाला का निरीक्षण
खोराबार से निकलने के बाद डीएम ने गोड़धोइया नाले का भी निरीक्षण किया। उन्होंने नाले को चौड़ा किए जाने को लेकर अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की। अप्रैल में जमीन अधिग्रहण भी शुरू हो जाएगा। राज्य सरकार की ओर से इसके लिए बजट की व्यवस्था की गई है।