CM योगी बोले 500 वर्षों की तपस्या का मिला फल, आज आया शुभ दिन

# ## Lucknow UP

लखनऊ। भूमि पूजन के बाद सीएम योगी ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री जी के कारण हम सभी को सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

सीएम  ने कहा कि 500 वर्षों का एक लंबा और बड़ा कड़ा संघर्ष और साधना के बाद ये शुभ दिन आया है। भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों की, न्यायपालिका और भारत की कार्यपालिका की ताकत आज पूरा विश्व देख रहा है।

शांतिपूर्ण ढंग से लोकतांत्रिक पद्धति से और संविधान सम्मत तरीके से समस्याओं का समाधान कैसे हो सकता है ये आज सभी देख सकते हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत ने दुनिया की सभी ताकतों को इस बात का एहसास कराया है। इस घड़ी का इंतजार बहुत लंबे समय से हो रहा था उसको लेकर तमाम लोगों ने बलिदान दिया। 130 करोड़ भारतीयों के लिए आज खास दिन है। सीएम ने कहा कि हम सभी गौरवान्वित हैं मुझे लगता है इस बात का एहसास 3 वर्ष पहले अयोध्या में दीपोत्सव के कार्यक्रम में आपने महसूस की होगी।

इस कार्यक्रम के अतिथि के रुप में आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कर कमलों से श्री राम जन्मभूमि का भूमि पूजन हम सब को देखने को मिला। सीएम योगी ने मोहन भागवत का भी स्वागत किया इसके साथ ही उन्होंने सभी साधु और संतों का भी स्वागत अभिनंदन किया।