सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में अधिकारियों के साथ की बैठक, बोले- सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हों

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान किसी तरह की समस्या न आने पाए। इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए। कृत्रिम तालाबों को इस तरह से तैयार किया जाए कि विसर्जन के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत न हो। सुरक्षा व्यवस्था में कोई कोताही न होने पाए।

सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान सीएम ने त्योहार को लेकर विशेष रूप से चर्चा की। कहा कि दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर खास सतर्कता बरतने की जरूरत है। खासकर हर प्रमुख रूट पर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम होनी चाहिए।

सीएम ने अधिकारियों से शहर में चल रहे विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। कहा कि सभी विकास कार्यों को समय से गुणवत्ता के साथ पूरा कराएं। सीएम ने दशहरा को लेकर पुलिस-प्रशासन के तैयारियों की जानकारी ली।

बैठक में एडीजी जोन अखिल कुमार, कमिश्नर अनिल ढींगरा, आईजी जे रविंद्र गौड, डीएम कृष्णा करुणेश, एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, सीईओ गीडा अनुज मलिक, जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।