मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में वृहद रोजगार मेले का शुभारम्भ किया, विभिन्न कम्पनियों में चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए

Lucknow
  • मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में वृहद रोजगार मेले का शुभारम्भ किया, विभिन्न कम्पनियों में चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर स्थित मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में वृहद रोजगार मेले का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने एक जनपद एक उत्पाद योजना (ओ0डी0ओ0पी0), प्रधानमंत्री स्वनिधि, पी0एम0 विश्वकर्मा योजना तथा किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लाभार्थियां को 500 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया। यह ऋण बड़ौदा यू0पी0 बैंक द्वारा प्रदान किया गया है। मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न कम्पनियों मे चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र का वितरण भी किया। उन्होंने विभिन्न बैंकां के स्टॉलों का अवलोकन किया।

मुख्यमंत्री ने व्यावसायिक और तकनीकी शिक्षा विभाग, कौशल विकास से जुड़े विभाग तथा श्रम एवं सेवायोजन विभाग से रोजगार मेले में आये हुए सभी युवाओं का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से करने के लिए निर्देशित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने परम्परागत उद्यमों को ओ0डी0ओ0पी0 के माध्यम से आगे बढ़ाने का कार्य किया है। इसे टेक्नोलॉजी, पैकेजिंग तथा मार्केटिंग के साथ जोड़ा गया है। कोविड महामारी के दौरान जब प्रदेश के 40 लाख प्रवासी वापस आये, तो उन्हें रोजगार देने का एक बड़ा संकट था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर हर व्यक्ति किसी न किसी रोजगार में लगा रहता है, तो वह अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ प्रति व्यक्ति आय को बढ़ाता है। यह प्रदेश, समाज व परिवार में खुशहाली का आधार बनता है। वर्ष 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में धार्मिक, हेरिटेज तथा ईको-टूरिज्म के लिए 03 करोड़ लोग ही आते थे, परन्तु अब 32 करोड़ लोग आते हैं।

इस अवसर पर केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि इस रोजगार मेले के माध्यम से प्रदेश सरकार ने जॉब सीकर व जॉब प्रोवाइडर को एक साथ मंच दिया है। विगत 06 वर्षां में उत्तर प्रदेश सरकार ने 05 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां दी हैं, जिसमे योग्यता को ही चयन का पैमाना बनाया है। इसमें किसी तरह के भ्रष्टाचार या सिफारिश की कोई गुंजाइश नहीं है।

वृहद रोजगार मेले में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में प्रदेश चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर है। मुख्यमंत्री जी ने ‘वेक अप यू0पी0’ का मंत्र देकर युवाओं को लगातार कौशल विकास और रोजगार से जोड़ने का अभियान चलाया है।

कार्यक्रम को सांसद रवि किशन शुक्ल ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा एवं कौशल विकास एम0 देवराज, प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन अनिल कुमार तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।