अमिताभ बच्चन के नागरिक आजादी सवाल पर सीएम ममता बनर्जी ने किया समर्थन, भाजपा IT सेल ने लिया जवाब

Fashion/ Entertainment National
(www.arya-tv.com) बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिये गए बनाया को लेकर विवाद शुरू हो गया है। उन्होंने गुरुवार, 15​ दिसंबर को 28वां कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन किया। इस दौरान अमिताभ ने अभिव्यक्ति की आजादी का मुद्दा उठाया। जिसके बाद वह विवादों से घिर गए और भाजपा  उन पर हमलावर हो गई।

अमिताभ बच्चन ने कहा कि मुझे यकीन है कि मंच पर मेरे सहयोगी इस बात से सहमत होंगे कि अब भी नागरिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की आजादी पर सवाल उठाए जा रहे है। इसके अलावा अमिताभ ने महोत्सव में ब्रिटिश सेंसरशिप, उत्पीड़न करने वालों के​ खिलाफ आजादी से पहले की फिल्मों, सांप्रदायिकता और सामाजिक एकता पर बात की।

ममता के समर्थन करने पर भाजपा हुई हमलावर
अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में मौजूद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ​अभिनेता अमिताभ बच्चन की बात का समर्थन किया। जिसके बाद भाजपा IT सेल के हेड अमित मालवीय ने जवाब दिया।उन्होंने कहा, अमिताभ के शब्द बंगाल से ज्यादा सटीक किसी और जगह के लिए नहीं हो सकते, क्योंकि उन्होंने फ्रीडम की बात ऐसी जगह कही है, जहां चुनाव के बाद सबसे ज्यादा खून खराबा और हिंसा हुई थी। दरअसल, ममता बनर्जी ने अमिताभ का समर्थन करते हुए कहा,  अमिताभ ऐसी बात कह गए, जो कोई नहीं कह सकता।

अमिताभ बच्चन को  भारत रत्न दिया जाए: ममता बनर्जी
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि अमिताभ बच्चन को भारत रत्न दिया जाना चाहिए, वह भारत की शान हैं। हम अमिताभ बच्चन के लंबे समय तक भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग उठाएंगे।

ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल मानवता, एकता, विविधता और एकीकरण के लिए लड़ता है। हमारा राज्य न तो सिर झुकाता है और न ही भीख मांगता है। मानवता के लिए अनेकता में एकता के लिए बंगाल हमेशा साहस के साथ लड़ता है। यह लड़ाई आगे भी जारी रहेगी। बंगाल कभी झुकता नहीं, कभी भीख नहीं मांगता, हमेशा सिर ऊंचा रखता है।